ETV Bharat / state

आधार कार्ड नहीं रहने पर भी ले सकेंगे वैक्सीन, जानें... सीएम ने क्या दिया आदेश

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 6:41 PM IST

सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो उनके दूसरे किसी आईडी पर टीकाकरण करवाएं. उसके बाद उनका आधार कार्ड भी बनवाएं. पढ़ें रिपोर्ट...

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश

पटनाः आधार कार्ड के बिना अगर आप वैक्सीन नहीं ले पा रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं भी है, तो भी आप वैक्सीन ले सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है कि किसी भी आई कार्ड से बचे हुए लोगों का वैक्सीनेशन करवाएं. बाद में उनका आधार कार्ड भी बनवाएं. यह निर्देश उन्होंने शनिवार को विभाग की समीक्षा बैठक में दी.

यह भी पढ़ें- खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा बैठक, CM ने अवैध खनन को रोकने का दिया निर्देश

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रजेंटेशन के माध्यम से कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों को लेकर विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन के साथ ही ब्लैक फंगस, टीबी सहित अन्य बीमारियों के संबंध में जानकारी दी.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि छठ महापर्व के पूर्व कोरोना वैक्सीनेशन अभियान और तेज किया जायेगा. कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाई जायेगी. 18, 19 और 20 अक्टूबर को कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर डोर-टू-डोर अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा.

उन्होंने डब्लूएचओ द्वारा मोतिहारी जिले के वैक्सीनेशन को लेकर किये गये सर्वे की जानकारी दी. सर्वे में जानकारी दी गई है कि मोतिहारी जिले में 96 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा बचे हुए लोगों का टीकाकरण तेजी से कराएं.

सीएम ने कहा कि आधार कार्ड नहीं रहने के कारण जिनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है, उनका किसी दूसरे पहचान पत्र के आधार पर टीकाकरण कराएं. उनका आधार कार्ड भी अवश्य बनवाएं. दीपावली एवं छठ महापर्व में देश के अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं. उन सबकी कोरोना जांच कराएं. अगर उनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है तो उनका टीकाकरण भी अवश्य कराएं. अन्य राज्यों में बिहार के रह रहे लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से यह जानकारी दें कि अगर उन्होंने अपना टीकाकरण एवं आरटीपीसीआर जांच करा लिया है तो उसका प्रमाण पत्र साथ रखें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं इंटर स्टेट बॉर्डर चेक प्वाइंट पर बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखें. इन जगहों पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था रखें. नेपाल से सटे राज्य के सीमावर्ती जिलों में भी कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरतें. टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना जांच भी महत्वपूर्ण है. कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाएं.

बाहर के राज्यों से आने वाले जो लोग अगर कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो उनका आरटीपीसीआर जांच कर यह कन्फर्म हो लें कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं. माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत एवं जागरूक करते रहें.

ये भी पढ़ें: अवैध खनन में संलिप्त और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई- जनक राम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.