ETV Bharat / state

कर्नाटक में बिहार के 7 मजदूरों की मौत, सीएम नीतीश ने दो-दो लाख मुआवजे का किया ऐलान

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 9:54 PM IST

Karnataka warehouse disaster : कर्नाटक के विजयपुर शहर स्थित एक निजी गोदाम में बिहार के सात मजदूरों की हादसे में मौत हो गई. सभी मजदूर बोरियों को हटा रहे थे तभी हादसे में 7 मजदूर दबकर मर गए. उन्हें निकालने के लिए कई घंटे तक रेस्क्यू चलाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना : कर्नाटक के विजयपुर शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक विशाल खाद्य भंडारण गोदाम में हादसा हो गया. इस हादसे में 7 से अधिक श्रमिकों की मौत हो गई है. बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है. मृतकों की पहचान राजेश मुखिया (25), रामबृक्ष मुखिया (29), शंभू मुखिया (26), लुखो जाधव (56), राम बालक (38), किशन कुमार (20), डालनचंदा के रूप में की गई है. ये सभी सात मजदूर बिहार के रहने वाले थे. सीएम नीतीश ने भी इस हादसे पर शोक प्रकट किया और मुआवजे की घोषणा की.

  • कर्नाटक के विजयपुरा के अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी खाद्य प्रसंस्करण इकाई में हुए हादसे में बिहार के सात मजदूरों की हुई मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। इस घटना में बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रू॰…

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार के 7 मजदूरों की कर्नाटक में मौत : रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो गया है. ये सर्च ऑपरेशन लगातार सत्रह घंटे तक चला.पोस्टमार्टम के बाद शवों को हैदराबाद से उनके गृहनगर तक विमान से पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. जिलाधिकारी टी भुबलन ने आश्वासन दिया कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सरकार के निर्देशानुसार मृत श्रमिकों के आश्रितों को उचित न्याय और मुआवजा प्रदान किया जाएगा.इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए एसपी ऋषिकेश सोनवणे ने कहा कि राजगुरु गोदाम के मालिक और सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

सीएम नीतीश ने जताई शोक संवेदना : इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि कर्नाटक के विजयपुरा के अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी खाद्य प्रसंस्करण इकाई में हुए हादसे में बिहार के सात मजदूरों की दुःखद मृत्यु हो गई. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है.

  • #WATCH | Karnataka: More than 10 workers trapped under sacks filled with grains after a storage unit collapsed at a warehouse in Vijaypura. More details awaited. (04.12) pic.twitter.com/URhUBw5m5o

    — ANI (@ANI) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

''इस घटना में बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रू अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया. बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृत मजदूरों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही इस हादसे में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.