ETV Bharat / state

पुणे में बिहार के 5 मजदूरों की मौतः CM नीतीश ने जताया दुख, 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 5:43 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में पांच बिहारी मजदूरों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान (CM Nitish announced compensation for Bihari laborers Death) किया है. पढे़ं पूरी खबर...

cm nitish
cm nitish

पटनाः महाराष्ट्र के पुणे के एक मॉल में लोहे की जाली गिरने से हुए हादसे में बिहार के पांच मजदूरों की मौत (Bihar laborers killed in Pune building collapse) हो गई, वहीं कई अन्य घायल हैं. मृतक सभी बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले थे. इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र : पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, 5 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल ; पीएम मोदी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा ' महाराष्ट्र के पुणे के मॉल में लोहे की जाली गिरने से हुआ हादसा दुःखद. हादसे में बिहार के कटिहार के 5 मजदूरों की मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई है, शोक संतप्त परिवारों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. दरअसल, गुरुवार की रात पुणे के येरवडा इलाके के शास्त्रीनगर में एक निर्माणाधीन इमारत का स्लैब (हिस्सा) गिरने से वहां काम कर रहे पांच मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए. यह घटना इमारत के बेसमेंट में हुई. मरने वाले सभी बिहार के कटिहार के रहने वाले थे. पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.

  • (2/2) महाराष्ट्र के पुणे में हुए हादसे में मृत बिहार के मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रू० अनुग्रह अनुदान तथा हादसे में घायल बिहार के लोगों को 50-50 हजार रू० दिया जाएगा।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) February 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें- कटिहार में देर शाम नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

इस मामले में पुलिस ने कांट्रेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच के लिए कमेटी भी बनाई गई है. वहीं पुणे फायर ब्रिगेड ने बताया कि घटना इमारत के बेसमेंट में हुई. पुलिस उपायुक्त (जोन-5) रोहीदास पवार ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 4, 2022, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.