ETV Bharat / state

NIT Patna Alumni Meet: दोस्तों के रंग में नजर आए नीतीश, बोले- 'कॉलेज में लड़की आती थी तो.. '

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 10:52 PM IST

एनआईटी पटना के एल्युमनाई मीट में पहुंचे नीतीश कुमार
एनआईटी पटना के एल्युमनाई मीट में पहुंचे नीतीश कुमार

एनआईटी पटना ने रविवार को पूर्ववर्ती छात्र समिति का वार्षिक मिलन समारोह घूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मलित हुए. इस बार नीतीश कुमार का एनआईटी कॉलेज में 50 वर्ष पूरे हो जाने पर गोल्डन जुबली वर्ष भी मनाया गया. पढ़ें पूरी खबर..

एनआईटी पटना के एल्युमनाई मीट में पहुंचे नीतीश कुमार

पटना: राज्य की राजधानी पटना में एनआईटी पटना के एल्युमनाई (NIT Patna Alumni Meet Programme) मीट कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश पहुंचे. वे पुराने दिन को याद करते हुए कहा कि जब वह पढ़ते थे तब कोई लड़की नहीं पड़ती थी. स्थिति ऐसी थी कि कोई लड़की अगर कॉलेज में आ जाती थी तो छात्र क्या शिक्षक भी मजमा लगाकर देखते थे. जैसे कुछ अचंभा हुआ हो. आज प्रदेश में लड़कियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उन्होंने कई कार्यक्रम को शुरू किए हैं.

ये भी पढ़ें : Samadhaan Yatra In Banka: मनिया गांव आ रहे है CM नीतीश कुमार, सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम

NITपटना के एलुमनी मीट में पहुंचे नीतीश कुमार: रविवार को बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज जो वर्तमान पटना एनआईटी है उसका एलुमनाई मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एनआईटी पटना के एलुमनी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहे. इस मौके पर नीतीश कुमार अपने पुराने दोस्तों के बीच काफी दोस्ताना रंग में नजर आए. इस कार्यक्रम में एनआईटी पटना के निदेशक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.


1972 बैच का गोल्डन जुबली है: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह 1972 बैच का गोल्डन जुबली है. वह सभी 1972 में पास हो जाते लेकिन उस समय स्थिति ऐसी आ गई थी कि 16 महीना सेशन लेट हो गया. वह लोग आपातकाल के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किए. उन्होंने कहा कि साल 2004 में उनके प्रयासों से श्रद्धा अटल बिहारी बाजजपेई ने बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज को एनआईटी में तब्दील किया.

पुराने छात्रों को देखकर काफी खुशी हो रही है: नीतीश कुमार ने कहा कि आज एनआईटी पटना से पास हुए उनका 50 साल हो चुका है. पुराने छात्रों को देखकर काफी खुशी हो रही है. अभी वह बिहार में समाधान यात्रा पर है. आज भी वह एक जगह से यात्रा करके लौटे हैं. कल सुबह में भी यात्रा में शरीक होना है. कम समय होने के बावजूद वह इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे हैं क्योंकि यहां से उनका गहरा लगाव है.

नये कैंपस में 9000 छात्रों के पढ़ने की हौगी व्यवस्था: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब वह पढ़ते थे तब यहां छात्रों की क्षमता 500 थी. आज के समय यह 5000 की क्षमता है और वह एनआईटी के निदेशक से आग्रह करेंगे कि बिहटा में 125 एकड़ में जो नया कैंपस एनआईटी का बन रहा है. वहां कम से कम 9000 छात्रों के पढ़ने की व्यवस्था बने. इस दिशा में राज्य सरकार का जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी. वह सहयोग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.