ETV Bharat / state

पटना: पैक्स चुनाव के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद फायरिंग, छावनी बना इलाका

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 4:20 PM IST

घटनास्थल पर पहुंची एसएसपी
घटनास्थल पर पहुंची एसएसपी

रूपस महाजी इलाके में दो गुट आमने-सामने हो गए. इस घटना में 2 लोगों को गोली लगने की बात सामने आई है. 3 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

पटना: राजधानी के बख्तियारपुर प्रखंड के सालिमपुर में पैक्स चुनाव के दौरान दो गुटों में भिड़ंत हो गई. जानकारी के मुताबिक रूपस महाजी इलाके में दो गुट आमने-सामने हो गए. इस दौरान फायरिंग भी हुई. इस घटना में 2 लोगों को गोली लगने की बात सामने आई है. 3 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. हालांकि, यह भी चर्चा है कि दोनों ने खुद से गोली मारी ताकि विरोधियों को फंसाया जा सके.

लोगों का आरोप है कि पैक्स चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार को विरोधी दल के कुछ लोगों ने बंधक बना लिया. सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई शुरू हुई. उम्मीदवार को बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की.

घटनास्थल पर पहुंची एसएसपी

ये भी पढ़ें: अपने ही घर में नजरबंद हुए पप्पू यादव, कहा-आंदोलन से डर गई सरकार

पुलिस ने 3 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि गंगा के उस पार वैशाली और समस्तीपुर से सटे दियारा इलाके में पुलिस ने छापामारी की और 3 लोगों को हिरासत में लिया. बंधक बनाए गए पैक्स उम्मीदवार को भी रिहा करा लिया गया है. पुलिस ने कई लोगों की पहचान की है. उपद्रव में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

Intro:Body:सालिमपुर में पैक्स चुनाव के दौरान मारपीट और फायरिंग, एएसपी ने तीन
उपद्रवियों को हिरासत में लिया

बख्तियारपुर प्रखंड के सालिमपुर में पैक्स चुनाव के दौरान दो गुटों में भिड़ंत हो गई. रूपस महाजी इलाके में दो गुट आमने-सामने हो गए. इस दौरान फायरिंग भी हुई है. दो लोगों को गोली लगने की बात सामने आई है. हालांकि दोनों के द्वारा खुद से गोली मार लिए जाने की भी चर्चा है. ताकि विरोधियों को फंसाया जा सके. इस दौरान एक पैक्स उम्मीदवार को कुछ लोगों द्वारा बंधक भी बना लिया गया था। सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई शुरू हुई। उम्मीदवार को को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने के बाद एएसपी ने तत्काल दियारा में छापामारी शुरू की। गंगा के उस पर वैशाली औए समस्तीपुर से सटे दियारा इलाके में छापामारी अभियान शुरू किया गया। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। बंधक बनाए गए पैक्स उम्मीदवार को रिहा करा लिया गया है। पुलिस ने कई लोगों की पहचान की है। उपद्रव में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। अहले सुबह से ही तनातनी की खबरें आ रही थी। फायरिंग की सूचना मिलते ही एएसपी ने तत्काल दियारा इलाके का रुख किया और सघन छापामारी अभियान चलाकर तीन लोगों को न सिर्फ हिरासत में लिया बल्कि बंधक बनाए गए उम्मीदवार को रिहा भी कराया। सालिमपुर थानाध्यक्ष को एएसपी ने कड़ी फटकार भी लगाई है। छापामारी में एएसपी के अलावा बख्तियारपुर इंस्पेक्टर कमलेश शर्मा भी साथ थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.