ETV Bharat / state

पटना साहिब गुरुद्वारा में धक्कामुक्की, बीच बचाव में निकलीं तलवारें

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 10:59 PM IST

पटना साहिब गुरुद्वारा (Patna Sahib Gurudwara) के तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में सेवादार और कमिटी के महासचिब इंद्रजीत सिंह से धक्कामुक्की हो गई. दो गुटों के बीच तनातनी हो गई. इसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया. जानें क्या है पूरा मामला..

पटना साहिब गुरुद्वारा में धक्कामुक्की
पटना साहिब गुरुद्वारा में धक्कामुक्की

पटनाः पटना साहिब गुरुद्वारा (Fight in Patna Sahib Gurdwara) दो गुटों के बीच झड़प हो गई. चौक थाना क्षेत्र के तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में सेवादार और कमिटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह से धक्कामुक्की हो गई. मामला गर्मा गया. बीच बचाव में तलवारें भी खींच गईं. हालांकि चली नहीं. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने हंगामा शांत कराया.

ये भी पढ़ें : फर्जी मार्कशीट बनाकर एडमिशन दिलाने वाले चार अभियुक्तों को आर्थिक अपराध इकाई ने दबोचा

साहिब गुरुद्वारा बना रणक्षेत्र : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा लगातार रणक्षेत्र बनता जा रहा है. उस कड़ी में शुक्रवार को श्री अकालतख्त के फैसले के बाद महासचिव इंद्रजीत सिंह पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. दरबार साहब से लौटने के दौरान कुछ सेवादारों ने हंगामा कर दिया. जंहा दोनों के बीच धक्का मुक्की हुई. इस दौरान गहमागहमी मच गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामला को शांत कराया.

तलवार से किया हमला : महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हम अपने बेटे के साथ दरबार साहिब से लौटे तो साजिश के तहत हमपर और हमारे पुत्र पर हमला किया. किसी तरह जान बचाकर भागे. वहीं सेवादारों ने कहा कि इंद्रजीत सिंह के बेटे ने तलवार निकालकर हमसभी पर हमला किया. इस घटना को सुन चौक थाना की पुलिस पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और थाना पर बुलाकर दोनों पक्षों की बात सुन रहे है. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाकर गुरु मर्यादा को तार-तार कर रहे है.

"अकालतख्त साहिब के फैसले के बाद पटना साहिब गुरुद्वारा रणक्षेत्र में बदल गया है. जहां बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं में आक्रोश पनप रहा है. आक्रोशित लोगों को शांत कराया और थाना पर बुलाकर दोनों पक्षों की बात सुन रहे है." -सिधेश्वर पासवान, दरोगा

"श्री अकालतख्त के फैसले के बाद मैं अपने बेटे के साथ दरबार साहिब से लौटे तो साजिश के तहत हमपर और हमारे पुत्र पर हमला किया. किसी तरह जान बचाकर भागे." -इंद्रजीत सिंह, महासचिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.