ETV Bharat / state

Bihar Corporate Cricket League : BSPHCL ने ऑफिसर्स इलेवन को 6 विकेट से हराया

author img

By

Published : May 9, 2022, 1:42 PM IST

बिहार कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग में सिविल ऑडिट की टीम ने पटना में जीत दर्ज की है. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करेगा. पढ़ें पूरी खबर...

Civil Audit
Civil Audit

पटना: पटना के ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे बिहार कॉर्पोरेट क्रिकेट T20 क्रिकेट (Bihar Corporate Cricket League ) लीग के फाइनल मुकाबले में सिविल ऑडिट की टीम ने बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) की टीम को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड कि टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन का स्कोर खड़ा किया. बता दें कि टॉस ऑफिसर्स इलेवन के कप्तान प्रत्यय अमृत ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑफिसर्स इलेवन के तरफ से काफी अच्छी शुरुआत देखने को मिली, दोनो ओपनिंग बल्लेबाजों के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई.

ये भी पढ़ें- राजधानी में बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का आयोजन, ऑफिसर्स 11 के कप्तान हैं IAS प्रत्यय अमृत

इसके जवाब में सिविल ऑडिट की टीम ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 127 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. प्लेयर ऑफ द मैच शेष दीप पात्रा को चुना गया. उन्होंने 26 रन देकर 1 विकेट लिए और 52 रन पर नाबाद रहे. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पथ निर्माण और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद थे.



सिविल ऑडिट की टीम ने जीता मैच: मैच के विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹100000 नगद पुरस्कार दिया गया, वही उपविजेता टीम को ₹50000 नगद और उप विजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई. टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए बिहार कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग के मीडिया संयोजक रूपक कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट की खासियत यह है कि कोई प्रोफेशनल खिलाड़ी नहीं है. सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं. सप्ताह में 5 दिन जॉब करते हैं. उसके बाद शनिवार और रविवार को छुट्टी मनाते हैं, लेकिन इसी बीच लीग का आयोजन हुआ, फिर सारे अधिकारियों ने समय निकालकर मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पिछले दिनों 49 रन की पारी खेली और 2 विकेट लिए.


सिविल ऑडिट की टीम के मेंटर सह बिहार के महालेखाकार राम अवतार शर्मा ने(CAG In Corporate T20 League In Patna) कहा कि यह टूर्नामेंट बहुत अच्छा रहा है. बताया कि उनकी टीम में नए खिलाड़ी कम है, लेकिन जितने भी खिलाड़ी हैं सभी ने प्रैक्टिस अच्छा किया. जिस वजह से फाइनल में पहुंच पाए. पिछले 2 साल लॉकडाउन रहने के कारण फिजिकल एक्टिविटी कम हुई है, प्लेयर्स के फिटनेस पर भी फर्क पड़ा है. लेकिन अब सभी फिटनेस को लेकर जागरुक हो गए हैं. फिटनेस को लेकर लगातार काम कर रहे हैं. इस प्रकार के टूर्नामेंट के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों में भी फिटनेस का लेवल बना रहता है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट आगे भी होता रहे.

ये भी पढ़ें- प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी और लेखाकार संघ का दूसरा द्विवार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ, महालेखाकार ने अधिकारियों को किया प्रेरित

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत ने कहा कि इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी विशेषता है कि कोई प्रोफेशनल खिलाड़ी नहीं है. सारे टीम में जो खिलाड़ी हैं उनकी औसत उम्र 44 से 45 वर्ष है. टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों में मैच के दौरान गजब का उत्साह देखने को मिला है. पिछले 2 साल कोरोना के चुनौतियों की वजह से इस प्रकार के टूर्नामेंट नहीं हो पाया था. ऐसे में यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक रहा है. इस टूर्नामेंट को बाहर से जो यंग प्लेयर्स देख रहे हैं. उनके लिए एक अच्छा लर्निंग एक्सपीरियंस है. क्योंकि सिविल ऑडिट की टीम में शेष दीप एक मात्र खिलाड़ी हैं, जो उड़ीसा से रणजी खेल चुके हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में उर्जा की कमी नहीं है और वह उम्मीद करेंगे कि इस प्रकार के टूर्नामेंट को देखकर जो भी नौजवान खिलाड़ी हैं, वे अपने खेल में अधिक से अधिक तैयारी पर जोर दें. बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में प्रत्यय अमृत ने भी 49 रनों की नाबाद पारी (Pratyay Amrit Innings Of 49 Runs) खेली थी, और 2 विकेट लिए थे. इस पर उन्होंने कहा कि वह जब मैदान पर आते हैं तो सभी खिलाड़ी एक बराबर होते हैं. मैच में अपना लुफ्त उठाते हैं. क्रिकेट के प्रति उनका शुरू से विशेष आकर्षण और लगाव रहा है. वह जब भी खेलने उतरते हैं तो सभी तनाव को भूलकर खेलते हैं. अपने गेम को इंजॉय करते हैं. यह टूर्नामेंट काफी बेहतरीन रहा और उन्होंने टूर्नामेंट में 2 मैच खेले और उन्हें काफी अच्छा लगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.