ETV Bharat / state

Patna News: मसौढ़ी में शहीदों के घर के आंगन से मिट्टी एकत्रित की गई, CISF जवानों ने दिलाई शपथ

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 11, 2023, 6:49 PM IST

शहीदों के सम्मान में इन दिनों मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है. आज बुधवार को सीआईएसएफ जवानों ने मसौढ़ी प्रखंड में शहीदों के घर के आंगन की मिट्टी एकत्रित की गई. इससे दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनेगी. जिसमें शहीद परिवारों के घरों से लाई गई मिट्टी से वाटिका का निर्माण होगा. पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में मेरी माटी मेरा देश अभियान
मसौढ़ी में मेरी माटी मेरा देश अभियान

पटना: राजधानी के मसौढ़ी में मेरी माटी मेरे देश मिट्टी अभियान के तहत शहीदों के घर के आंगन की मिट्टी एकत्रित की गई. जिसे कलश में भरकर विधिवत पूरे उत्सव के साथ दिल्ली भेजी जाएगी. तमाम प्रखंडों के हर शहीदों के घर के आंगन की मिट्टी ली जा रही है. ऐसे में धनरूआ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वरिष्ठ कमांडेंट अजय कुमार झा के नेतृत्व में धनरूआ पंचायत में शहीदों के घर के आंगन से मिट्टी कलश में भरी गई. उससे दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनेगा.

ये भी पढ़ें: Buxar News: डुमरांव में शहीदों के घर पहुंचे अश्विनी चौबे,बिस्मिल्लाह खान के घर के आंगन से मिट्टी एकत्रित की गई

मसौढ़ी में सीआईएसएफ जवानों ने एकत्रित की मिट्टी: धनरूआ पंचायत के ग्रामीण और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पुलिस जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अमृत वाटिका के निर्माण के लिए अमृत कलश में स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीद परिवारों को सम्मान पूर्वक नमन करते हुए अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित किए गये. यह मिट्टी पंचायत स्तर पर प्रखंड स्तर पर लाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी एवं अंचलाधिकारी मधुमिता कुमारी मौजूद थीं. इस मौके पर सभी को शपथ दिलाई गई.

वीर शहीदों के सम्मान में संकल्प: मसौढ़ी के विभिन्न प्रखंडों में अमृत कलश यात्रा में नेहरू युवा विकास केंद्र के साथ-साथ सीआईएसएफ के जवानों ने उत्साह पूर्वक भाग लिये. प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ-सीओ की मौजूदगी में वीर शहीदों के सम्मान में संकल्प लिया गया. सीआईएसएफ कमांडेंट अजय कुमार झा ने बताया कि दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनेगी. जिसमें शहीद परिवारों के घरों से लाई गई मिट्टी से वाटिका का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि देश अपने शहीदों की याद में आज हर भारतीय उत्साहित है.

"पूरे देश भर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पंचायत स्तर पर शहीद वीर जवानों के घर की आंगन की मिट्टी का संग्रहण की जा रही है. अमृत वाटिका का निर्माण होगा. देश अपने शहीदों की याद में आज हर भारतीय उत्साहित है. उनके बलिदानों को याद कर रहा है. "- अजय कुमार झा, कमांडेंट, CISF

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.