ETV Bharat / state

Chirag Paswan Birthday: कार्यकर्ताओं के बीच चिराग ने काटा केक, पिता को याद कर हुए भावुक, शिक्षक नियुक्ति पर उठाए सवाल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 12:54 PM IST

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आज जन्मदिन है. जन्मदिन के मौके पर पटना आवास पर बड़ी संख्या में LJPR के समर्थक जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे. चिराग ने केक काटकर (Chirag Cuts Cake In Patna) कार्यकर्ताओं के बीच अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर चिराग ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाया.

चिराग पासवान का जन्मदिन आज
चिराग पासवान का जन्मदिन आज

देखें वीडियो

पटना: जमुई सांसद सह LJPR के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज 41 साल के हो गए हैं. इस मौके पर पटना के खगौल में रुद्राभिषेक कर चिराग ने महादेव का आशीर्वाद लिया. वहीं चिराग को बर्थडे की बधाई देने के लिए सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ उनके आवास में देखने को मिली.

चिराग ने कार्यकर्ताओं के बीच काटा केक: हालांकि आज अपने जन्मदिन के मौके पर चिराग पासवान अपने पापा रामविलास पासवान को याद कर भावुक नजर आए और तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं इस मौके पर पटना आवास पर बड़ी संख्या में LJPR के समर्थक जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे. चिराग ने केक काटकर कार्यकर्ताओं के बीच अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.

पटना के खगौल में रुद्राभिषेक करते चिराग पासवान
पटना के खगौल में रुद्राभिषेक करते चिराग पासवान

पिता को याद कर हुए भावुक: चिराग अपने पिता रामविलास पासवान को याद कर भावुक भी नजर आए. उन्होंने X में पिता के तैलीय चित्र पर नमन करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की हैं. साथ ही चिराग ने लिखा है मिस यू पापा.

पिता को याद कर भावुक हुए चिराग
पिता को याद कर भावुक हुए चिराग

अमित शाह ने चिराग को दी बधाई: वहीं इस मौके पर चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज बर्थडे के मौके पर विधायक मंत्री ने मुझे शुभकामनाएं दी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझे बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है. मैंने भी उनको आश्वासन दिया कि आने वाला साल एनडीए के लिए अच्छा होगा.

'बिहार के 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी': चिराग पासवान ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोक जनशक्ति रामविलास बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हर लोकसभा सीट जहां पर लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास चुनाव लड़ेगी या जिस सीट पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार उतरेंगे, हमारी पार्टी उनको सपोर्ट करेगी, जिससे एनडीए मजबूत होगी.

चिराग पासवान ने नीतीश पर कसा तंज: 2 नवंबर को गांधी मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, जिसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र पुनः एक झुनझुना है. जब-जब चुनाव आता है मुख्यमंत्री इस तरह की योजनाएं इस तरह की घोषणाएं करते हैं. हकीकत यह है कि यह पुनः भ्रष्टाचार का दरवाजा खोलने का एक रास्ता है.

"नीतीश कुमार बैक डोर से आप एंट्री करवाते हैं, कई ऐसे उदाहरण सामने आए हैं. जिन लोगों को हस्ताक्षर करने नहीं आता उन लोगों की नियुक्ति की गई है. उनकी बहाली की गई है, जिन लोगों के पास पैरवी है, मंत्रियों तक पहुंच है या रिश्वत देने के लिए पैसे हैं. इसी कारण से शिक्षकों में भारी आक्रोश है और मुख्यमंत्री के हर विभाग में इसी तरह की नियुक्तियां होती है."- चिराग पासवान, जमुई सांसद

चाचा पशुपति पारस को लेकर कही ये बात: वहीं चिराग पासवान ने अपने चाचा को लेकर कहा कि चाचा का जो भी विरोध है उचित नहीं है. गठबंधन के अंदर विरोध होना चाहिए .बैठकर हर चीज सुलझा लिया जाएगा .उन्होंने कहा कि चाचा भले ही मुझे आशीर्वाद नहीं दिए लेकिन उनका आशीर्वाद मुझे प्राप्त है.

पढ़ें- BPSC Teacher Result: 'ज्यादातर फूलपुर के शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन हुआ..' मांझी का मुख्यमंत्री नीतीश पर गंभीर आरोप

पढ़ें- 'लोकसभा चुनाव से पहले टूटकर बिखर जाएगा I.N.D.I.A.', बोले चिराग- वहां 1 दर्जन से ज्यादा PM उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.