ETV Bharat / state

सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच करा दोषियों को भेजेंगे जेल-चिराग पासवान

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 3:29 PM IST

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार से उनके पांच साल के कार्यकाल का हिसाब मांगा है. इसमें विपक्ष भी उनका समर्थन कर रहा है.

chirag paswan
chirag paswan

पटनाः बिहार महासमर 2020 के आगाज के साथ राज्य की राजनीतिक सियासत तेज हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. इसी क्रम में चिराग ने ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. इसमें उन्होंने चुनाव के बाद सात निश्चय योजना की जांच करवाकर दोषियों को जेल भेजने की बात कही है.

चिराग का ट्वीट
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट किया कि, विकास के कार्यों को क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश सरकार का ईमानदार होना जरूरी होता है. पिछले 5 साल में आदरणीय नीतीश जी के राज में अफसरशाही और सात निश्चय में सिर्फ घोटाले हुए हैं. चुनाव के बाद सरकार आते ही सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच करवाऊंगा और दोषियों को जेल भेजूंगा.

  • विकास के कार्यों को क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश सरकार का ईमानदार होना ज़रूरी होता है।पिछले 5 साल में आदरणीय @NitishKumar जी के राज में अफसरशाही और सात निश्चय में सिर्फ घोटाले हुए हैं।चुनाव के बाद सरकार आते ही सात निश्चय में हुए घोटाले की जाँच करवाऊंगा और दोषीयो को जेल भेजूँगा।

    — युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीतीश पर चिराग के हमले
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष सरकार पर कई घोटालों के आरोप लगा रहा है. इसके साथ ही लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान सरकार से 5 सालों का हिसाब मांग रहे हैं. चिराग पासवान ने अपने समर्थकों से जेडीयू नेताओं को देखते ही उनसे हिसाब मांगने के लिए कहा है. एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले तेज कर दिए हैं.

तीन चरण में होंगे बिहार चुनाव 2020
बता दें कि इस बार बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा. सभी दल के नेता चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.