ETV Bharat / state

जब पार्टी एक थी तब पशुपति पारस ने एक भी चुनावी सभा नहीं की अब CM के साथ घूम रहे हैं- LJP(R)

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 5:13 PM IST

चिराग ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार करने को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर निशाना साधा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी हैं. पढ़िए पूरी खबर..

चिराग पासवान Vs पशुपति पारस
चिराग पासवान Vs पशुपति पारस

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता चंदन सिंह (Chandan Singh) ने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी और परिवार जब एक थे, तब भी पशुपति पारस चुनाव प्रचार में नहीं गए. हर बार उन्होंने अपनी गिरती हुई स्वास्थ्य को इसका कारण बताते रहे, क्या यह पार्टी के साथ गद्दारी नहीं थी.

यह भी पढ़ें- NDA का दावा- लालू के आने से उपचुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा, हमारी जीत तय

चंदन सिंह ने कहा कि आज उनका स्वास्थ्य बहुत अच्छा है, जिस वजह से वह नीतीश कुमार के साथ हेलीकॉप्टर से सभा कर रहे हैं. पशुपति कुमार पारस स्वर्गीय रामविलास पासवान को अपना भगवान मानते थे. लेकिन आज मंत्री पद पर बने रहने के लालच में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री के साथ चुनाव प्रचार में घूम रहे हैं. चुनाव में अगर पशुपति कुमार पारस, नीतीश कुमार के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट ट्रांसफर नहीं करा पाते हैं तो अगले ही दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल से निकाल दिए जाएंगे.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले चिराग पासवान, 'उपचुनाव के बाद गिर जाएगी नीतीश कुमार की सरकार'

"दोनों उपचुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की स्थिति बहुत मजबूत है. हर समाज, हर वर्ग, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग, चिराग पासवान को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. दोनों सीटों पर हम जीतेंगे. आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से बिहार की जनता ने चिराग पासवान को काफी प्यार दिया है, जिसका परिणाम उपचुनाव में देखने को मिलेगा."- चंदन सिंह,प्रवक्ता,लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री का दावा बिहार विधानसभा की दोनों सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी

बता दें कि बिहार विधानसभा की 2 सीटों- तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर हो रहे उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एनडीए (NDA) बिहार के शीर्ष नेता भी चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं. दोनों जगहों पर चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस (Pashupati Paras) भी जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. इस पर चिराग गुट हमलावर है.

यह भी पढ़ें- रामविलास के दामाद बोले- 'नीतीश तो दुश्मन थे.. पुण्यतिथि में क्यों बुलाया'

दरअसल तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटे जदयू के कब्जे में थीं. जदयू विधायकों के असमय निधन के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है. इसलिए जदयू हर हाल में इसे फिर अपना कब्जा जमाना चाहती है. उसके लिए पूरी ताकत लगा दी है. दोनों सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान और 2 नवंबर को मतगणना है.

यह भी पढ़ें- बिहार की जनता करे भी तो क्या! जिसे वोट देती है वो 'परिवार की सियासत' में उलझ पड़ती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.