ETV Bharat / state

'शिक्षक सिर्फ पढ़ाने का काम करें' : बोले CM नीतीश- 'सरकार वेतन बढ़ाने का काम करेगी'

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 4:41 PM IST

सीएम नीतीश कुमार ने बापू सभागार में एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए टीचर्स को छात्रों को अच्छे से पढ़ाई कराने को फोकस करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ वो बच्चों को पढ़ाएं हम बिहार के शिक्षकों की तनख्वाह भी बढ़ाते (Salary increment of Teacher in Biha) रहेंगे. इस दौरान उन्होंने बिहार में किए जा रहे कामों को भी गिनाया. सीएम ने कहा कि आज ये उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि लड़कियां भी बिहार में पढ़ने लगीं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने पटना के बापू सभागार में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका काम सिर्फ लगन से बच्चों को पढ़ाने का है. वो एक ऐसा माहौल तैयार करें जिससे छात्रों की पढ़ाई का, आगे बढ़ने का अवसर मिल सके. उन्होंने आश्वासन देते हुए मंच से स्पष्ट कहा कि टीचर्स को सिर्फ पढ़ाना है, सरकार उनके लिए खुद वेतन बढ़ाने का काम करेगी. यही नहीं सरकार खाली पड़े पदों पर वैकेंसी भी निकालेगी. शिक्षक जब छात्रों को पढ़ाएंगे तो उनकी इज्जत भी समाज में बढ़ेगी.

''आप लोग बच्चों को खूब मन से पढ़ाएं. ताकि वो छात्र आगे बढ़ें और उनको भी काम करने का मौका मिले. आप लोग बिहार को आगे बढ़ाने का काम करें. संकल्प के साथ आप लोग बच्चों को पढ़ाते रहें, हम आप लोगों की तनख्वाह भी बढ़ाते रहेंगे.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'शिक्षक पढ़ाई पर करें फोकस, हम बढ़ाएंगे वेतन': मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर क्षेत्र में नियुक्ति के लिए आयोग का गठन किया गया. जिसके माध्यम से खाली पदों को भरा जा रहा है. 2022-23 में शिक्षा के क्षेत्र 51 हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को पढ़ाने में रूचि रखे. काम खूब करिये हम वेतन भी बढ़ाते रहेंगे. साइकिल और पोशाक योजना हमने शुरू किया तब स्कूलों में लड़कियों की संख्या बढ़ी. साइकिल योजना हमने लड़कियों के लिए शुरू किया और इसे देखने के लिए विदेशों से लोग आए. लड़कियां पढ़ी तब प्रजनन दर भी घटा. उन्होंने लोगों से कहा कि अपने-अपने बच्चों को पढ़ाइए तब राज्य भी आगे बढ़ेगा. जो बच्चों को बढ़ाता है उसकी समाज में भी इज्जत होती है.

''बड़े पैमाने पर बहाली होनी है. पिछले 7 वर्षों में 21 हजार 291 प्राथमिक खोले गये. बिहार में स्कूलों में स्थिति में सुधार हुआ. बिहार में रोजगार सृजन के क्षेत्र में काम किये जा रहे हैं. सरकार सभी के वेतन को बढ़ाने का काम करेगी लेकिन शिक्षकों को भी बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान देना होगा.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'तब इंजीनियरिंग में कम ही लड़कियां पढ़तीं थीं': उन्होंने कहा कि पहले लड़की बहुत कम पढ़ती थीं, हम इंजीनियरिंग कॉलेज में थे तब देखते थे कि एक लड़की नहीं पढ़ती थीं. जब कॉलेज में कोई महिला आती थीं तो सभी खड़े होकर महिला को देखने लगते थे. प्रोफसर भी महिला को देखने लगते थे. अभी पटना यूनिवर्सिटी के जो वीसी हैं उन्हें भी यह मालूम है कि बिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज का क्या पहले हाल था? और अब क्या हाल है. आज कितनी ज्यादा महिलाएं पढ़ रही हैं. हमारे यहां के लड़कों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब स्थितियां बदली है. हमलोगों के मन में आया कि इंजीनियरिंग कॉलेज ज्यादा से ज्यादा बनाना चाहिए ताकि किसी को पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. हमने यही किया और आज बच्चे बिहार में पढ़ाई कर रहे हैं.

सीएम नीतीश ने दी नए साल 2023 की शुभकानाएं: नए साल के आगमन को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि आज 2022 का अंतिम दिन है. कल हम 2023 में प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं (Happy New Year 2022) देते हुए बताया कि 5 जनवरी से हम पूरे बिहार के भ्रमण पर निकलेंगे. यात्रा के जरिये बिहार के विकास कार्यों को देखेंगे. इस बार हम भाषण करने नहीं जा रहे हैं. किस क्षेत्र में कितना काम हुआ है यह देखने जा रहे हैं. एक एक चीज को गहराई से देखेंगे. गरीब गुरबा तबकों के लिए इतना काम किया है वो भी जाकर देखेंगे और उनके लिए और जो कुछ करना होगा वो करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.