ETV Bharat / state

पटना के बांकीपुर क्लब में GST की छापेमारी, 10 करोड़ से ज्यादा TAX चोरी का आरोप

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 6:41 PM IST

पटना के बांकीपुर क्लब में सेंट्रल GST की टीम ने छापा मारा है. बांकीपुर क्लब पर टैक्स चोरी का आरोप (Patna Bankipur club allegation of tax evasion ) है. इसी सिलसिले में सेंट्रल जीएसटी की छापेमारी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बांकीपुर क्लब पर GST टीम का एक्शन
बांकीपुर क्लब पर GST टीम का एक्शन

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई की है. यहां के बांकीपुर क्लब में सेंट्रल जीएसटी की टीम छापेमारी (Central GST raid in Patna Bankipur club) कर रही है. आरोप है कि बांकीपुर क्लब के ऊपर करीब 10 करोड़ से भी ज्यादा का कर बकाया है. इसी को लेकर कार्रवाई की गई है. साथ ही क्लब ने 2017 से अबतक जीएसटी का रजिस्ट्रेशन तक नहीं करवाया है. यही शिकायत मिलने के बाद GST की टीम ने पटना के बांकीपुर क्लब में छापेमारी शुरू की है.

ये भी पढ़ेंः अररिया में जीएसटी टीम की छापेमारी व्यवसायियों से हड़कंप

10 करोड़ से भी ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोपः दस करोड़ से ऊपर की GST चोरी का आरोप बांकीपुर क्लब पर है. जीएसटी लागू होने के बाद से अबतक बांकीपुर क्लब का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था. जबकि हर ऐसे संस्थान को जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. इसी बात की शिकायत मिलने के बाद सेंट्रल जीएसटी की टीम ने कार्रवाई की है. इससे क्लब से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं टीम हर एक फाइल को खंगाल रही है और क्लब का हिसाब किताब भी मिलान कर रही है.

बिहार के कई नामचीन हस्ती हैं बांकीपुर क्लब के सदस्यः मालूम हो कि बांकीपुर क्लब में 500 स्थायी और दो हजार से ज्यादा अस्थायी सदस्य हैं. इस क्लब के सदस्यों में बिहार के कई नामचीन हस्ती भी शामिल हैं. इन सबके बावजूद क्लब के संचालकों द्वारा GST की चोरी की जा रही थी. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. दरअसल, सेंट्रल जीएसटी के द्वारा लगातार वैसे संस्थानों पर कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया हैं या जीएसटी नहीं भर रहे हैं. इसी के तहत से बांकीपुर क्लब पर जीएसटी की टीम ने एक्शन लिया गया है. इससे जीएसटी चोरी करने वालों को भी सबक मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.