ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की जीत के बाद प्रदेश भर में मनाया गया जश्न

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 10:00 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली है. अरविंद केजरीवाल के सिर पर तीसरी बार मुख्यमंत्री का ताज सजने वाला है. इस जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में जश्न मना रहे हैं.

patna
प्रदेश भर में मनाया गया जश्न

पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत की खुशी दिल्ली से लेकर बिहार तक में देखने को मिल रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में अबीर, गुलाल और मिठाइयां बांटकर जीत की खुशी मना रहे हैं.

patna
कार्यकर्ताओं का जश्न

रोहतास में अबीर गुलाल लगाकर मनाया जश्न
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोहतास में अबीर गुलाल और मिठाइयां बांटकर जीत की खुशियां मनाई. आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाम कुंदनुम ने बताया कि दिल्ली की जनता ने विकास को चुना है. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताया था. जिसका जवाब दिल्ली की जनता ने दे दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है. जबकि आम आदमी पार्टी विकास के नाम पर पूरा चुनाव लड़ी है.

गया में ढोल-बाजे के साथ मनाया जश्न
गया में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर शहर में आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. शहर के रामपुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजे के साथ जमकर डांस किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और मिठाईयां खिलाई.

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह पार्टी की नहीं बल्कि आम आदमी की जीत है. अरविंद केजरीवाल ने यह दिखा दिया है कि किस तरह से आम जनता का विकास कर सरकार बनाई जा सकती है. दिल्ली का विकास मॉडल बिहार में भी अपनाया जाएगा और बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

पटना में आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के लगे नारे
दिल्ली विधानसभा में जीत के बाद राजधानी पटना में आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया. आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा के साथ-साथ बिहार के मुख्य प्रवक्ता डॉ शशिकांत भी इस अवसर पर मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया. राजधानी की सड़कों पर भी आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए गए.

patna
पटना में कार्यकर्ताओं का जश्न

अररिया में मनाया गया जश्न
दिल्ली विधानसभा में जीत के बाद अररिया में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पार्टी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. जिसमें ज़िले भर के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं. जिलाध्यक्ष राजेश बहरदार ने सरकार के खिलाफ उनकी ग़लत नीतियों का जवाब देश की जनता ने दिया है. साथ ही कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा में एनडीए गठबंधन की पार्टी को भी मुह की खानी पड़ेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
बेगूसराय में मनाया गया जश्न

दिल्ली विधानसभा में जीत के बाद बेगूसराय में जिलाध्यक्ष मोहम्मद शैफी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला और जीत का जश्न मनाते हुए जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने नारा दिया था " चलेगी झाड़ू उड़ेगी धूल, ना रहेगा पंजा ना रहेगा फूल ". दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के विकास के कार्यों को देखते हुए उन्हें पूर्ण बहुमत देकर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है.

पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत की खुशी दिल्ली से लेकर बिहार तक में देखने को मिल रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में अबीर, गुलाल और मिठाइयां बांटकर जीत की खुशी मना रहे हैं.

patna
कार्यकर्ताओं का जश्न

रोहतास में अबीर गुलाल लगाकर मनाया जश्न
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोहतास में अबीर गुलाल और मिठाइयां बांटकर जीत की खुशियां मनाई. आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाम कुंदनुम ने बताया कि दिल्ली की जनता ने विकास को चुना है. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताया था. जिसका जवाब दिल्ली की जनता ने दे दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है. जबकि आम आदमी पार्टी विकास के नाम पर पूरा चुनाव लड़ी है.

गया में ढोल-बाजे के साथ मनाया जश्न
गया में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर शहर में आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. शहर के रामपुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजे के साथ जमकर डांस किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और मिठाईयां खिलाई.

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह पार्टी की नहीं बल्कि आम आदमी की जीत है. अरविंद केजरीवाल ने यह दिखा दिया है कि किस तरह से आम जनता का विकास कर सरकार बनाई जा सकती है. दिल्ली का विकास मॉडल बिहार में भी अपनाया जाएगा और बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

पटना में आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के लगे नारे
दिल्ली विधानसभा में जीत के बाद राजधानी पटना में आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया. आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा के साथ-साथ बिहार के मुख्य प्रवक्ता डॉ शशिकांत भी इस अवसर पर मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया. राजधानी की सड़कों पर भी आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए गए.

patna
पटना में कार्यकर्ताओं का जश्न

अररिया में मनाया गया जश्न
दिल्ली विधानसभा में जीत के बाद अररिया में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पार्टी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. जिसमें ज़िले भर के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं. जिलाध्यक्ष राजेश बहरदार ने सरकार के खिलाफ उनकी ग़लत नीतियों का जवाब देश की जनता ने दिया है. साथ ही कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा में एनडीए गठबंधन की पार्टी को भी मुह की खानी पड़ेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
बेगूसराय में मनाया गया जश्न

दिल्ली विधानसभा में जीत के बाद बेगूसराय में जिलाध्यक्ष मोहम्मद शैफी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला और जीत का जश्न मनाते हुए जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने नारा दिया था " चलेगी झाड़ू उड़ेगी धूल, ना रहेगा पंजा ना रहेगा फूल ". दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के विकास के कार्यों को देखते हुए उन्हें पूर्ण बहुमत देकर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है.

Intro:रोहतास. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई है. जिसके खुशी में सासाराम में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर मिठाइयां बांटी.


Body:दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली है. यानी अरविंद केजरीवाल के सर फिर से मुख्यमंत्री का ताज सजने वाला है। इस जीत की खुशी दिल्ली से लेकर बिहार तक में देखने को मिल रही है। इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सासाराम में अबीर गुलाल और मिठाइयां बांटकर जीत की खुशियां मनाई। वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिल्ली का चुनाव राष्ट्रवाद बनाम विकास के बीच लड़ा गया था। जिसमें दिल्ली की जनता ने विकास को चुना है। ऐसे में बिहार में भी अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश और जुनून दिखने लगा है। गौरतलब है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी इस चुनावी नतीजे को अपना हथियार बनाना चाहती है। जाहिर है आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री होंगे।

VO:1 वही आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गुलाम कुंदनुम ने बताया कि दिल्ली की जनता ने विकास को चुना है। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताया था। जिसका जवाब दिल्ली की जनता ने दे दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है। जबकि आम आदमी पार्टी विकास के नाम पर पूरा चुनाव लड़ी है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को मुफ्त में शिक्षा, अस्पताल महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा जैसे कई बड़े काम किए। लिहाजा जनता ने उन्हें इस काम के बदले में फिर से मुख्यमंत्री के लिए चुना है।


Conclusion:बहरहाल आम आदमी पार्टी की इस प्रचंड जीत के बाद रोहतास में भी आप के कार्यकर्ताओं में जोश और जुनून देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव बिहार में होने वाला है। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी इस चुनावी जीत को अपना हथियार बनाना चाहती है और जनता के बीच अपने विकास को लेकर मैदान में उतरेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.