ETV Bharat / state

CBSE 10वीं का परिणाम घोषित, बच्चों में खुशी की लहर

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 5:39 PM IST

सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों में भी काफी खुशी देखी गई. इस बार काफी समस्याओं के बीच बच्चों ने एग्जाम दिया था और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो इंतजार बुधवार को खत्म हुई.

बच्चों में खुशी की लहर
बच्चों में खुशी की लहर

पटना: बुधवार को लंबे अरसे के बाद सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. सीबीएसई की कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी होते ही लगभग 18 लाख छात्र-छात्राओं का बेसब्री से इंतजार भी खत्म हो गया है, क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार रिजल्ट में काफी देरी हुई है.

इंतजार हुआ खत्म
कोरोना संकट के इस दौर में भी इस साल जितने छात्र-छात्रोंओ ने बोर्ड की परीक्षा दिया था. उनका सामान्य रूप से रिजल्ट आया है. सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों में भी काफी खुशी देखी गई. इस बार काफी समस्याओं के बीच बच्चों ने एग्जाम दिया था और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो इंतजार बुधवार को खत्म हुई, क्योंकि सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया.

patna
बच्चों में खुशी की लहर

रिजल्ट से काफी खुश हैं छात्र-छात्राएं
छात्रों ने कहा कि हम लोग अपने रिजल्ट से काफी खुश हैं. हम लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं शिक्षकों और अभिभावकों में भी काफी खुशी देखी गई. छात्रा कोमल ने बताया कि मैं अपनी रिजल्ट से काफी खुश हूं और उम्मीद से ज्यादा अच्छा आया है. छात्रा गरिमा ने कहा कि मुझे रिसर्च में जाना है और छात्र आर्यन ने कहा ही मुझे इंजीनियरिंग करनी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

70 दिनों से था रिजल्ट का इंतजार
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बताया कि बच्चों को निरंतर पढ़ाई करते रहना चाहिए और जो भी क्लास में पढ़ाया जाए उसका रिवीजन भी करते रहना चाहिए. वहीं कुछ छात्रों ने कहा कि हम लोगों को रिजल्ट का इंतजार 70 दिनों से था, क्योंकि इस बार कोरोना वायरस कारण रिजल्ट लगभग 70 दिन बाद आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.