ETV Bharat / state

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल: PFI के फंडिंग से जुड़े मामले की जांच करेगा ED

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 8:17 PM IST

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari sharif Terror Module) में पीएफआई द्वारा मिशन इस्लामिक स्टेट (Mission Islamic State) की साजिश के खुलासे के बाद एनआईए, आईबी और पटना पुलिस लगातार तफ्तीश में जुटी है. रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच सही दिशा में जा रही है.

PFI के फंडिंग से जुड़े मामले की जांच करेगा ED
फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल

पटना: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले (Phulwari Sharif Terror Module) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टेकओवर (ED probe pfi terror funding) कर लिया है. इस संबंध में दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में मामला दर्ज किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के फंडिंग से जुड़े मामले की जांच पीएमएलए एक्ट के तहत करेगी. इस मामले में अब तक 26 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जबकि अब तक आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- JDU ने BJP के सुर में सुर मिलाया, कहा- बिहार में PFI पर लगे बैन

जांच करेगी ED : इस बीच, मंगलवार को संयुक्त टीमों ने फुलवारी शरीफ मॉड्यूल (PFI Suspected Terror Module Busted In Bihar) के मुख्य आरोपियों में से एक अतहर परवेज के मोबाइल फोन सीडीआर को स्कैन किया जिसमें निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के फोन नंबर और पते की जानकारी मिली. सूत्रों ने कहा है कि नुपुर शर्मा पर हमले की साजिश हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, जिन परवेज और अरमान मलिक से पूछताछ की गई, उन्हें शुरू में सुरक्षा अधिकारियों को गुमराह किया. जांच टीम ने जब उनके सामने तकनीकी सबूत रखे तो उन्होंने कुछ चौकाने वाले तथ्य उजागर किए.

फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल: सूत्रों ने बताया कि केरल जैसे राज्यों में पीएफआई मजबूत हैं और पटना, पूर्णिया, मोतिहारी, किशनगंज और अन्य जगहों पर पीएफआई शाखाओं में युवाओं के प्रशिक्षण के लिए वहां से प्रशिक्षक बिहार आते थे. आरोपियों के खुलासे के बाद संयुक्त टीम ने राज्य में जांच का दायरा बढ़ा दिया है. इस बीच, जांच दल ने अदालत में एक याचिका दायर कर मार्गूब उर्फ ताहिर की रिमांड लेने की मांग की, जिस पर गजवा-ए-हिंद नामक एक व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप चलाने का आरोप है और वह पाकिस्तान और बांग्लादेश के युवाओं के संपर्क में था.

26 संदिग्धों पर शिकंजा कसा: बिहार एटीएस के एक अधिकारी के मुताबिक, मार्गूब पाकिस्तानी नागरिक फैजान के संपर्क में था और उससे रोजाना कोड वर्ड में बात करता था. टीम बातचीत को डिकोड करने की कोशिश कर रही है. संयुक्त टीम उसकी महिला मित्र अलीसा की भी तलाश कर रही है. संयुक्त टीम ने पिछले सप्ताह फुलवारी शरीफ के पीएफआई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. वे परवेज, मोहम्मद जलालुद्दीन, अरमान मलिक, मरगूब उर्फ ताहिर, नूरुद्दीन जंगी, शब्बीर मलिक, शमीम अख्तर और ताहिर अहमद सहित 8 को गिरफ्तार करने में कामयाब रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.