ETV Bharat / state

Patna Lathi Charge : नीतीश पर अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ सम्राट चौधरी पर शिकायत दर्ज, बोली जदयू- ' ये बिहारियों का अपमान'

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 7:51 PM IST

जदयू ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर कोतवाली थाने में एक और केस दर्ज कराया है. जेडीयू का आरोप है कि सम्राट चौधरी की नीतीश पर अभद्र टिप्पणी से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.

जेडीयू नेताओं ने दर्ज कराया केस
जेडीयू नेताओं ने दर्ज कराया केस

पटना : बिहार की राजधानी पटना में 13 जुलाई को निकाले गए बिहार विधानसभा मार्च के दौरान हुई लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में जेडीयू नेताओं ने कोतवाली थाने में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि 13 जुलाई को सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.

ये भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha March में शामिल 63 माननीयों पर FIR, 8 हजार अज्ञात कार्यकर्ताओं पर भी केस

सम्राट चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज : जदयू पटना महानगर के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार के द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. शिकायत में उन्होंने लिखा है कि बेवजह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.

पटना
कोतवाली थाने में दर्ज शिकायत

''13 जुलाई 2023 को दोपहर 1 बजे डाक बंगला चौराहे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में पहुंचे भाजपाइयों ने पुलिस पर पथराव किया एवं मिर्ची लगे पाउडर फेंकने का काम किया. साथ ही इस दौरान कई नेताओं ने हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अभद्र टिप्पणी की, जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं. भाजपा नेताओं ने बिहार की जनता और बिहारियों का अपमान किया है. इससे पूरा बिहार शर्मसार है. ये लोग बिहार की छवि को खराब करना चाहते हैं. '' - कोतवाली थाना में दर्ज की गई जदयू की शिकायत

बीजेपी अपने मुद्दों पर अड़ी : बता दें कि कोतवाली थाने में पहले से 63 माननीयों और 8 हजार अज्ञात कार्यकर्ताओं पर हुड़दंग करने और सरकारी आदेश न मानने के आरोप में केस दर्ज है. इस मामले में बीजेपी लगातार नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ी कर रही है. बीजेपी ने 14 जुलाई को राजभवन मार्च किया और 15 जुलाई को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी कह रही है कि वो नीतीश सरकार के लाठीचार्ज से डरने वाले नहीं हैं और न ही वो नई शिक्षक नियमावली का विरोध करना छोड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.