ETV Bharat / state

पटना: आचार संहिता उल्लंघन मामले में BJP प्रत्याशी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 9:45 PM IST

निर्वाची पदाधिकारी के आदेश पर फतुहा विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत दर्जनों समर्थकों पर आलमगंज में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

patna
पटना

पटना: जिले के फतुहा विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सिंह ने पटनासिटी अनुमंडल कार्यालय में डीसीएलआर और निर्वाची पदाधिकारी अखलेश कुमार के समक्ष अपना नामंकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान अति उत्साहित कार्यकर्ताओ ने अनुमंडल परिसर में जमकर नारेबाजी की.

जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी जैसे ही अपना नामंकन पत्र दाखिल करके बाहर निकल रहे थे, तभी उत्साहित कार्यकर्ताओ ने अनुमंडल परिसर में ही उनके समर्थन में नारे लगाए. जो आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है. बता दें कि अनुमंडल परिसर में धारा 144 लागू है.

बीजेपी प्रत्याशी सहित दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज
इस मामले में चुनाव पदाधिकारी ने आलमगंज थाना को भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत पचास लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. वहीं निर्वाची पदाधिकारी के आदेश पर भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत दर्जनों समर्थकों पर आलमगंज में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.