ETV Bharat / state

बिहार के 9 ANM स्कूलों में बस सेवा शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:50 PM IST

एएनएम स्कूल की छात्राओं की परेशानी को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के 9 एएनएम स्कूल में बस सेवा शुरू की है. जिससे सूबे की स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर होगी.

मंत्री मंगल पांडेय
मंत्री मंगल पांडेय

पटनाः स्वास्थ्य विभाग ने बिहार के 9 एएनएम स्कूल को बस सेवा उपलब्ध कराई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए यह बस सेवा जरूरी थी.

बस सेवा शुरू
बस सेवा शुरू

बस को रवाना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 32 एएनएम 11 जीएनएम और एक स्टेट नोडल सेंटर है. सभी को सारी सुविधाओं से लैस करना है. इसलिए 9 एएनएम स्कूल के लिए बस की व्यवस्था की गई है. इससे नर्सिंग की छात्रा को स्कूल आने में सुविधा होगी. साथ ही नर्सिंग की छात्राओं को सामुदायिक भ्रमण करने होते हैं, उसके लिए भी बस उपयोगी साबित होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः बिहार में आज से बंद हो रहे हैं क्वारंटीन सेंटर, लोगों को खुद ही करना होगा नियमों का पालन

'स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी और बेहतर'
मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि बिहार की नर्सें स्वास्थ्य सुविधा को पूरे देश में मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभाएं. निश्चित तौर इसी उद्देश्य से विभाग काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार में नवादा, सिवान, औरंगाबाद, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, सुपौल, शिवहर और जमुई जिले के एएनएम स्कूल के लिए ये बस उपलब्ध कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.