ETV Bharat / state

पटना में लाठी चार्ज के विरोध में BSSC अभ्यर्थियों की हड़ताल, कंपकपाती ठंड में गुजारी रात

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 4:03 PM IST

बिहार के पटना में बीएसएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. छात्रों का कहना है कि BSSC Exam 2022 की तीनों पाली की परीक्षा रद्द की जाए. जब तक मांगे पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना में लाठी चार्ज के विरोध में गांधी मैदान में हड़ताल पर बैठे बीएसएससी अभ्यर्थी.

पटनाः एसएससी अभ्यर्थियों की पटना में हड़ताल (SSC candidates strike in Patna) जारी है. छात्रों की मांग है कि जब तक परीक्षा रद्द नहीं होगी तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी. बता दें कि परीक्षा को रद्द (BSSC Exam Cancel) करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन किया था. जिसको लेकर पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी बरसायी थी. जिसके विरोध में अभ्यर्थी हड़ताल पर बैठ गए हैं. छात्रों ने कहा कि पूरे आठ साल बाद परीक्षा ली गई फिर भी प्रश्न पत्र वायरल हो गया. इसलिए सभी पाली की परीक्षा को रद्द की जाए.

यह भी पढ़ेंः LJPR के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- 'अपराधियों के बजाय छात्रों को दौड़कर पीट रही बिहार पुलिस'

8 साल बाद हुई परीक्षाः अभ्यर्थियों ने कहा कि बिहार में 2014 के बाद 2022 में 8 साल के बाद परीक्षा ली गई. जिसमें पेपर लीक हो गई. जांच के बाद पहली पाली का एग्जाम को कैंसिल भी कर दिया गया. लेकिन सभी पालियों की परीक्षा रद्द होनी चाहिए. क्योंकि सभी पाली की परीक्षा में पेपर लीक हुए हैं, ऐसे में कई दिनों से अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि सभी पालियों की परीक्षा रद्द की जाए. अन्यथा हम लोग आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. मांगे पूरी होने तक हमलोग यहीं अनशन पर बैठे रहेंगे. जब तक परीक्षा रद्द नहीं होगी, इस कंपकपाती ठंड में हड़ताल जारी रहेगी.

पटना में किया प्रदर्शनः बता दें कि बीते बुधवार को लगभग हजारों की संख्या में बीएसएससी के अभ्यर्थियों के द्वारा मार्च निकाला गया था. पटना के भिखना पहाड़ी से डाकबंगला चौराहा पहुंचते थे इसी दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी बरसा दी थी. जिसके बाद सभी लोग इधर उधर भागने लगे. कई छात्र जख्मी भी हुए थे. इसके बाद पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे सैकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचकर हड़ताल पर बैठ गए और बीएसएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं.

कब हुआ था प्रश्न पत्र लीकः BSSC की ओर से तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा 38 जिले के 528 केंद्रों पर हुई थी. शुक्रवार 23 दिसंबर को पहली पाली की परीक्षा के समय प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था. परीक्षा खत्म होने के बाद जब मिलान किया गया तो प्रश्न पत्र बिलकुल एक जैसा था. जिस मामले में जाच की मांग भी की गई थी. जिसके बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई है. लेकिन अभ्यर्थियों की मांग है कि सभी पाली की परीक्षा को रद्द की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.