ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड 12 दिनों में जारी किया इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट

author img

By

Published : May 28, 2019, 5:50 PM IST

आनंद किशोर,बोर्ड अध्यक्ष

रिजल्ट जारी करते समय शिक्षा मंत्री के अलावा उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे.

पटनाः इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से रिजल्ट की घोषणा की. जिन छात्रों ने इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा दी है वे छात्र अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.

रिजल्ट जारी करते समय शिक्षा मंत्री के अलावा उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे. बता दें, कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा एक से 10 मई तक आयोजित करवाई गई थी. इस परीक्षा में 76140 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें 35,864 छात्राएं एवं 40,276 छात्र शामिल हैं. 8,029 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 60,975 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 6,093 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि 1,043 विद्यार्थी पास श्रेणी में हुए हैं.

संकाय वार परीक्षा फल
गौरतलब है कि इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में संकाय वार परीक्षा फल की बात करें तो कला संकाय में कुल 46,058 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें कुल 38,098 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो कुल 82. 72% है. इस संकाय में 3,397 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 29,564 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में ओर 4,979 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. ओर कुल 158 विद्यार्थी पास श्रेणी में है इस संकाय में कुल 7,960 विद्यार्थी फेल हुए हैं.

हार बोर्ड ने जारी किया इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट

वाणिज्य संकाय का फल
वाणिज्य संकाय में कुल 1402 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें कुल 1083 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल का 77.25% है. इस संकाय में 133 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 788 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में,151 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं 11 विद्यार्थी पास में है, जो कुल 319 विद्यार्थी सफल हुए हैं.

विज्ञान संकाय का फल
विज्ञान संकाय में कुल 44870 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. जिसमें 36912 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जो कुल का 82. 26% है. इस संकाय में 4499 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 30,583 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में ओर 958 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 872 विद्यार्थी पास श्रेणी में है. इस संकाय में कुल 7,958 विद्यार्थी असफल हुए हैं.

देश का अग्रणी बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के महज 12 दिनों में रिजल्ट प्रकाशित करने वाला देश का अग्रणी ओर पहला बिहार बोर्ड है. जिसने इतने कम समय में परीक्षा फल जारी किया है. इससे लाखों छात्रों को लाभ मिलेगा और देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अपना नामांकन करा सकते हैं. वहीं अन्य वार्डों की बात करें तो अभी वहां एक्जाम ही हो रहे हैं. जबकि रिजल्ट जुलाई अगस्त के बाद जारी होंगे. बिहार बोर्ड ने नए तकनीक के सहारे और सीबीएसई पैटर्न पर चलकर देश का नंबर वन बिहार बोर्ड बन गया है.

Intro:महज 12 दिनों में इंटर कंपार्टमेंटल से विशेष परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर बना देश का पहला अग्रणी बोर्ड


इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आज रिजल्ट कि घोषणा कर दि गई है,बिहार के शिक्षा मंत्री एवं बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से रिजल्ट कि घोषणा कि है



कुल उतिर्णता कि प्रतिशत 82.42
जिसमें 76140 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिसमें 35,864 छात्राएं एवं 40,276 छात्र शामिल हैं



8,029 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 60,975 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 6,093 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 1,043 विद्यार्थी पास श्रेणी में हुए हैं


Body:इंटर कंपार्टमेंटल मे इस बार कुल 16,246 विद्यार्थी असफल रहे बताया जाता है कि यह परीक्षा बीते 1 मई 2019 से 10 मई 2019 के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई थी, पूरे राज्य भर में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे





गौरतलब है कि इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में संकाय वार परीक्षा फल की बात करें तो कला संकाय में कुल 46,058 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें कुल 38,098 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो कुल 82. 72% है ,इस संकाय में 3,397 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 29,564 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 4,979 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं एवं कुल 158 विद्यार्थी पास श्रेणी में है इस संकाय में कुल 7,960 विद्यार्थी फेल हुए हैं

* वाणिज्य संकाय में कुल 1402 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें कुल 1083 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल का 77.25% है इस संकाय में 133 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में ,788 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में, 151 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं,11 विद्यार्थी पास में है, वही में कुल 319 विद्यार्थी सफल हुए हैं

*विज्ञान संकाय में कुल 44870 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें 36912 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल का 82. 26% है इस संकाय में 4499 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 30,583 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 958 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं कुल 872 विद्यार्थी पास श्रेणी में है इस संकाय में कुल 7,958 विद्यार्थी असफल हुए हैं

*वोकेशनल संकाय में कुल 56 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें कुल 47 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो कुल का 83.3% है इस संकाय में कुल 9 विद्यार्थी असफल हुए हैं।


Conclusion:बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के महज 12 दिनों में रिजल्ट प्रकाशित करने वाला देश का अग्रणी एवं पहला बिहार बोर्ड है जिसने इतने कम समय में परीक्षाफल जारी किया है जिससे लाखों छात्रों को लाभ मिलेगा और देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अपना नामांकन करा सकता है वहीं अन्य वार्डों की बात करें तो अभी वहां एक्जाम ही हो रहे हैं जबकि रिजल्ट जुलाई अगस्त के बाद होंगे जिससे छात्रों को नामांकन कराने में असुविधा होगी बिहार बोर्ड ने नए तकनीक के सहारे और सीबीएसई पैटर्न पर चलकर देश का नंबर वन बिहार बोर्ड बन गया है बिहार बोर्ड ने पहली बार फ्री प्रिंटेड बारकोड एवं लीटकोड का प्रयोग कर छात्रों को काफी राहत दी है जिसको लेकर उत्तीर्ण का प्रतिशत अधिक रहा है वहीं शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि एक समय था कि बिहार बोर्ड हमेशा रिजल्ट में गड़बड़ी और टॉपर को लेकर चर्चा में रहता था लेकिन बिहार बोर्ड इन दिनों लगातार अथक प्रयास से देश में नंबर वन बोर्ड बन गया है जो कम समय और अपनी कड़ी मेहनत से छात्रों को राहत दे रहा है खासकर रिजल्ट और परीक्षा का आयोजन में बिहार बोर्ड जैसा रिकॉर्ड किसी अन्य बोर्ड का नहीं है



बाईट---आनंद किशोर,बोर्ड अध्यक्ष,
बाईट-कृष्नंदन वर्मा, शिक्षा मंत्री




नोट:----विजूअल कैमरे द्वारा भेज दि गई है,(3GP)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.