ETV Bharat / state

Bumper Teacher Vacancy in Bihar: 1.78 लाख पदों पर शिक्षकों के बहाली की तैयारी, सामने आए आंकड़े

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 7:19 AM IST

सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही बीपीएससी बिहार में शिक्षकों की बहाली करेगा. प्रदेश में 1.78 लाख रिक्त पदों के आंकड़े सामने आ चुके हैं. ये नियुक्तियां नई नियमावली आने के बाद पहली बार होने वाली है. कैबिनेट से स्वीकृति मिलते ही इस भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: नई नियमावली के तहत बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रिक्तियों का आंकड़ा सामने आ गया है. शिक्षा विभाग इन रिक्तियों के आंकड़े को अब प्रशासी पद वर्ग समिति को सौपेगा, जहां से स्वीकृति मिलेगी. शिक्षा विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन्हें रिक्तियों में वर्ग एक से लेकर पांच तक 87,222, वर्ग छह से लेकर आठ तक 1745, वर्ग नौ से लेकर दस तक 33,000 और वर्ग 11 से लेकर 12 तक 57,000 शिक्षकों की रिक्तियां पूरे राज्य में सामने आई हैं. यानी कुल 1,78,967 पदों पर शिक्षकों की नियुक्तियां होंगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Shikshak Niyojan: 'शिक्षक नियमावली ठीक नहीं है, इसे पहले ही लागू करना था', उपेंद्र कुशवाहा


बिहार में बंपर सरकारी नौकरी: शिक्षकों की इन पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग अब प्रस्ताव प्रशासी पद वर्ग समिति को सौंपेगा. प्रशासी पद वर्ग समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव होते हैं. प्रशासी पद वर्ग समिति से इन पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति के बाद इसे कैबिनेट में भेजा जाएगा. कैबिनेट से मुहर लगने के बाद रोस्टर क्लीयरेंस के लिए इसे जिलों में भेज दिया जाएगा.

जिलों से आए आंकड़े: बता दें कि राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने राज्य के तमाम जिलों से रिक्तियों को मांगी थी. जिसके बाद सभी जिलों ने अपने-अपने जिलों से रिक्त पदों की सूची को शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराया था. शिक्षकों की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी और इसे नई नियमावली के तहत लिया जाएगा. ज्ञात हो कि राज्य में नई नियुक्ति नियमावली 10 अप्रैल से प्रभावी है. जानकारी के अनुसार क्लास 1 से लेकर 8 तक की नियुक्ति में महिलाओं को 50% आरक्षण भी मिलेगा.

नई शिक्षक नियमावली के तहत होगी भर्ती: नई शिक्षक नियमावली बनने के बाद ये बिहार में पहली बंपर भर्ती निकलने वाली है. रिक्तियों का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. कुछ जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इसपर नोटिफिकेशन निकाला जाएगा. बिहार लोक सेवा आयोग इस परीक्षा का आयोजन करेगा. मेरिट में आने वाले अभ्यर्थी टीचर बन सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.