ETV Bharat / state

Bihar Teacher Recruitment : बीपीएससी ने किया कट ऑफ जारी, एक क्लिक में जानें किसका कितना Cut Off

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 8:41 PM IST

बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का कट ऑफ लिस्ट जारी कर दिया है. कट ऑफ लिस्ट जारी करने के साथ-साथ आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आखिर क्यों कुछ अभ्यर्थियों का कट से अधिक होने के बावजूद मेरिट लिस्ट में चयन नहीं हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार लोक सेवा आयोग
बिहार लोक सेवा आयोग

पटना: बिहार शिक्षक भर्ती का कट ऑफ बीपीएससी ने जारी कर दिया है. आयोग ने प्राइमरी, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में सभी विषयों के सभी कैटिगरी के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी कर दिया है. विभिन्न विषयों में विभिन्न श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ कितना गया है, इसकी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : 'आंख मूंदकर किया गया मेरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शिक्षक पद से इस्तीफा देता हूं..' झारखंड के मुकेश ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

प्राइमरी में ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 56 : वहीं प्रारंभिक में जनरल विषय में सामान्य श्रेणी में कट ऑफ 67 गया है, जबकि ईडब्ल्यूएस का कट ऑफ 56 गया है और ईबीसी का कट ऑफ 55 गया है. वहीं उर्दू विषय में सामान्य केटेगरी में कट ऑफ 54 रहा है, ईडब्ल्यूएस का कट ऑफ 48 रहा है और ईबीसी का कट ऑफ 47 रहा है. वहीं अगर बात करें तो बांग्ला विषय में सामान्य श्रेणी में कट ऑफ 62 गया है वहीं एबीसी के लिए कट ऑफ 43 गया है.

सोशल साइंस का माध्यमिक में 74 कटऑफ : माध्यमिक में 10 विषयों के कट ऑफ की बात करें तो सोशल साइंस में सामान्य श्रेणी में सर्वाधिक 74 अंक कट ऑफ गया है. इसमें ईडब्ल्यूएस के लिए 70 कट ऑफ है और ईबीसी के लिए 68 अंक कट ऑफ है. गणित में 72 अंक सामान्य श्रेणी में कट ऑफ है. ईडब्ल्यूएस के लिए 58 अंक और ईबीसी के लिए 57 अंक कट ऑफ है. अंग्रेजी में सामान्य श्रेणी में कट ऑफ 59 अंक है, ईडब्ल्यूएस के लिए 48 अंक है और ईबीसी के लिए 43 अंक है. माध्यमिक में सबसे कम कट ऑफ अरबी का गया है, जिसका सभी श्रेणी में कट ऑफ 47 अंक रहा.

उच्च माध्यमिक में हिंदी का कट ऑफ 39 : वहीं उच्च माध्यमिक कि यदि बात करें तो हिंदी में सभी श्रेणी के लिए कट ऑफ 39 अंक गया है. उर्दू में सभी श्रेणी में कट ऑफ 42 अंक रहा है. संस्कृत में सभी श्रेणी में कटक 41 अंक रहा है. उच्च माध्यमिक में सर्वाधिक कट ऑफ इतिहास विषय में सामान्य श्रेणी में 70 अंक गया है, जहां इतिहास में ईडब्ल्यूएस के लिए कट ऑफ 48 अंक है और ईबीसी के लिए कट ऑफ 41 अंक है. विभिन्न विषयों के श्रेणी बार कट ऑफ आयोग के वेबसाइट पर अपलोड है.

वर्णमाला के अनुसार नाम वाले को मिली वरीयता :बिहार लोक सेवा आयोग ने कट ऑफ लिस्ट जारी करने के साथ-साथ या स्पष्ट कर दिया है कि वैसे अभ्यर्थी जिनको लिखित परीक्षा में अपने आरक्षण कोटि के कट ऑफ अंक प्राप्त हुए हैं, लेकिन उनका रोल नंबर सफल अभ्यर्थियों की सूची में नहीं है. इसका मतलब है कि लिखित परीक्षा के कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में पहले उम्र अथवा उम्र में सामान्य होने पर देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वरीयता दी गई है.

डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन में विसंगति से भी नहीं हुआ चयन : आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि वैसे अभ्यर्थी जिनको लिखित परीक्षा में अपने आरक्षण कोटि के कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. लेकिन उनके द्वारा समर्पित दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों के सत्यापन में विसंगति मिली है, जिस वजह से उन्हें सफल घोषित नहीं किया गया है. इसके साथ ही जिनका प्रमाण पत्र भी सही है लेकिन यदि भाषा विषय में अहर्तांक प्राप्त नहीं किए हैं तो परीक्षा फल में उन्हें सफल घोषित नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.