ETV Bharat / state

BPSC असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पीटी का रिजल्ट जारी, 1696 उम्मीदवार सफल घोषित

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 8:55 AM IST

बीपीएससी असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पीटी का रिजल्ट जारी (BPSC Assistant Audit Officer PT Result Released) कर दिया गया है. कुल 1696 उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं. उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं.

Bihar Public Service Commission
Bihar Public Service Commission

पटना: बीपीएससी असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पीटी का रिजल्ट जारी (BPSC Assistant Audit Officer PT Result Released) कर दिया गया है. कुल 1696 उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं. परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2022 को 53 केंद्रों पर आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 11531 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: BPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, 15 नवंबर तक आएगा रिजल्ट

बीपीएससी असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पीटी का रिजल्ट जारी: असिस्टेंट ऑडिटर मुख्य परीक्षा के लिए जल्द ही आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया जाएगा और इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित हुए उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए आवेदन पत्र एक बार फिर से भरना होगा. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारीिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट ऑफ असिस्टेंट ऑडिटर कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिंक पर क्लिक करेंगे. इसके बाद एक पीडीएफ फाइल ओपन होगा, जिसमें रोल नंबर सर्च कर अपने रिजल्ट को देख सकते हैं.

बताते चलें कि बीपीएससी ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के कुल 138 पदों पर पीटी परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदन भी मांगे हैं. आवेदन ऑनलाइन मोड में भरा जाएगा और इसके लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन भर सकते हैं. आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ₹750 का आवेदन शुल्क देना होगा.

वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सभी जाति वर्ग की महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग उम्मीदवारों को ₹200 आवेदन शुल्क देना होगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत आज मंगलवार 18 अक्टूबर से हो रही है और ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तिथि 28 अक्टूबर 2022 है. ऑनलाइन आवेदन में आरक्षण कोटि और वैकल्पिक विषय में अगर कोई अभ्यर्थी चेंज करना चाहते हैं तो उसे एडिट करने के लिए 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच का समय है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.