ETV Bharat / state

3 जनवरी से BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा, पटना गंगा घाट वाले अरुण सर का टिप्स, ऐसे लिखेंगे आंसर तो बनेंगे टॉपर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 6:37 AM IST

बिहार में 3 जनवरी से BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा होने जा रही है. प्रिलिम्स में पास अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठेंगे. यह परीक्षा लिखित होने वाली है, जिसमें आंसर राइटिंग काफी मायने रखता है. इसको लेकर पटना गंगा घाट वाले अरुण सर ने कई टिप्स दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

गंगा घाट वाले अरुण सर से खास बातचीत
गंगा घाट वाले अरुण सर से खास बातचीत

गंगा घाट वाले अरुण सर से खास बातचीत

पटनाः बीपीएससी 69वीं की मुख्य लिखित परीक्षा जनवरी से शुरू हो रही है. 3 से 6 जनवरी तक पटना के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास अब महज 2 सप्ताह का समय बच गया है. ऐसे में पटना के गंगा घाट पर निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले शिक्षक अरुण सर ने आंसर लिखने को लेकर अभ्यर्थियों को टिप्स दिए हैं.

नोट्स बनाकर लिखने की आदत डालेंः अरुण कुमार सेंट्रल विजिलेंस में कमिश्नर रह चुके हैं और वर्तमान में गंगा किनारे मुफ्त में अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराते हैं. अरुण सर ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों का पहले दिन से अप्रोच सही होना चाहिए. प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी भी रिटर्न परीक्षा की तैयारी के तर्ज पर करें. पढ़कर तैयारी करने के बजाय जो पढ़े हैं, उसका नोट्स बनाकर लिखने की आदत डालें.

निबंध में मौलिकता जरूरीः अरुण सर बताते हैं कि जो अभ्यर्थी मेंस की तैयारी कर रहे हैं, वे यदि निबंध की तैयारी कर रहे हैं तो निबंध में मौलिकता होनी जरूरी है. निबंध के लिए कहीं भी किताब से पढ़ते हैं तो उसे अपने अनुसार लिखें. हूबहू किताब की भाषा लिखेंगे तो प्लेगिरिज्म में आ जाएगा, जिसे साहित्यिक चोरी कहा जाएगा. परीक्षा में अंक काट लिए जाएंगे, जिससे काफी नुकसान हो सकता है.

प्रश्नों समझकर लिखेंः अरुण सर ने बताया कि जो प्रश्न पूछा जाए उसका उत्तर लिखें. प्रश्न के उत्तर में इंट्रो, बॉडी, कंक्लुजन लिखना शुरू कर देंगे तो इधर-उधर की बातें लिख देंगे. लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए किसी गुरु से जुड़े और उन्हें लिखकर दिखाएं की कहां कमी है. प्रत्येक दिन लिखने की आदत डालें. प्रश्न को समझते हुए उसके उत्तर को लिखें. प्रश्नों के उत्तर लिखते समय यह ध्यान रखें कि आप किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं हैं.

यूपीएससी लेवल की परीक्षाः गंगा घाट पर निशुल्क में बच्चे पढ़ने आते हैं. अच्छी बात है कि बच्चों में लिखने की आदत होती है और यह तैयारी में काफी मदद करता है. अरुण सर ने बताया कि अब अभ्यर्थियों को यह सोच बदलना होगा कि बीपीएससी की परीक्षा है. परीक्षा के पैटर्न में बीते डेढ़ वर्षों में काफी सुधार हुए हैं. यूपीएससी लेवल की परीक्षा हो रही है. यूपीएससी लेवल की तैयारी करें तो बीपीएससी निकलेगा.

2400 से 2600 शब्द लिखना होगाः बीपीएससी की मेंस परीक्षा में 10 से 15 शॉर्ट नोट्स के प्रश्न होते हैं और पांच लॉन्ग प्रश्न होते हैं. शॉर्ट नोट्स के आंसर 160 शब्दों में लिखने होते हैं और लॉन्ग आंसर 400 शब्दों में लिखने होते हैं. एक अभ्यर्थी को मेंस के उत्तर में 2400 से 2600 शब्द लिखना होता है. एक व्यक्ति तीन घंटे में अधिकतम 3200 शब्द लिख सकता है. ऐसे में अभ्यर्थियों का लिखने की आदत होना जरूरी है.

"उत्तर लिखने के लिए प्रश्न को समझना बहुत जरूरी है. इंट्रो, बॉडी और कंक्लुजन में नहीं फंसना है. निबंध लिखते समय मौलिकता का ध्यान रखें. एक अभ्यर्थी को एक पेपर में कम से सम 2600 शब्द लिखने होंगे, इसलिए पहले से ही लिखने की आदात डालें. किसी को गुरु मानकर आंसर चेक कराएं ताकि जो कमियां होगी, उसे दूर किया जा सके."- अरुण कुमार, पूर्व कमिश्नर, सेंट्रल विजिलेंस

प्रारंभिक परीक्षा में 5,299 अभ्यार्थी पासः 69वीं मुख्य लिखित परीक्षा में 3 जनवरी 2024 को सामान्य हिंदी, 4 जनवरी को सामान अध्ययन का पहला पेपर, 5 जनवरी को सामान्य अध्ययन का दूसरा पेपर, 6 जनवरी को निबंध की परीक्षा होनी है. 69वीं एकीकृत परीक्षा में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस उपाधिक्षक (तकनीकि/ परिचालन) के एक ऐच्छिक विषय की परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी और 21 जनवरी को दो शिफ्ट में किया जाएगा. 475 पदों के लिए निकली बीपीएससी 69वीं की वैकेंसी में प्रारंभिक परीक्षा में 5,299 अभ्यार्थी पास हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः TRE 2.0 में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए BPSC ने भाषा विषय में पास करने की अहर्ता को किया खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.