ETV Bharat / state

बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, कोरोना मरीजों की तरह रखा जाएगा रिकॉर्ड

author img

By

Published : May 22, 2021, 6:48 PM IST

Updated : May 22, 2021, 7:22 PM IST

बिहार में ब्लैक फंगस से कई लोग ग्रसित हो चुके हैं और रोज इसके मामले सामने आ रहे हैं. ब्लैक फंगस को लेकर कहा जा रहा है कि ये शरीर के बाहरी हिस्से से होकर अंदर प्रवेश कर आंख या मस्तिक में पहुंचकर टिशू को बुरी तरह से डैमेज कर देता है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना
पटना

पटना: कोरोना महामारी के दौर में ब्लैक फंगस का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. बिहार में इस बीमारी से कई लोग ग्रसित हो चुके हैं और रोज इसके मामले सामने आ रहे हैं. ब्लैक फंगस को लेकर कहा जा रहा है कि ये शरीर के बाहरी हिस्से से होकर अंदर प्रवेश कर आंख या मस्तिक में पहुंचकर टिशू को बुरी तरह से डैमेज कर देता है.

ये भी पढ़ें- कोरोना मरीजों को दी जाने वाली स्ट्राइड दवा के कारण फैल रहा है ब्लैक फंगसः डॉक्टर राजीव रंजन

कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर मजा रही है वहीं ये तबाही अभी थमी भी नहीं थी कि अब एक और नई मुसीबत ने बिहार में दस्तक दे दी है. कोरोना महामारी के बाद अब राज्य में 'ब्लैक फंगस' बीमारी के भी मरीज मिलने शुरू हो गए हैं. जो प्रदेश में महामारी का रूप ले रही है.

बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

''बिहार में ब्लैक फंगस बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है सरकार ने इसे एपिडेमिक एक्ट के तहत शामिल कर लिया है. अब चिकित्सकों को ग्रसित लोगों के बारे में सरकार को जानकारी देनी होगी और बीमार का इलाज प्रोटोकॉल के हिसाब से करना होगा.''- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

बिहार में ब्लैक फंगस के 174 मामले
ब्लैक फंगस बीमारी मरीजों की आंखों की रोशनी के साथ-साथ जान तक भी ले रही है. कई राज्यों में इसे महामारी घोषित कर दी गई है. बता दें कि बिहार में ब्लैक फंगस का आंकड़ा बढ़कर 174 पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें- बिहार में मिले ब्लैक फंगस के 39 नए मामले, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 174

क्या है ब्लैक फंगस?
म्यूकरमाइकोसिस (एमएम) को ब्लैक फंगस के नाम से जानते है. म्यूकरमाइकोसिस एक बेहद दुर्लभ संक्रमण है. यह म्यूकर फफूंद के कारण होता है, जो आमतौर पर मिट्टी पौधों में खाद सड़े हुए फल और सब्जियों में पनपता है. यह फंगस साइनस दिमाग और फेफड़ों को प्रभावित करती है, और डायबिटीज के मरीजों या बेहद कमजोर यूनिटी रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों (कैंसर या एचआईवी एड्स ग्रसित) के लिए यह जानलेवा भी हो सकती है. अभी के दौर में कोरोना के उबर चुके मरीजों पर इसका असर देखा जा रहा है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

''अगर किसी को ब्लैक फंगस का लक्षण महसूस होता है तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें और टेलीमेडिसिन के बजाय डॉक्टर से मिले. डॉक्टर सबसे पहले इंडोस्कोपिक करने की सलाह देंगे, जिसमें नाक के काले फंगस का पता लगाया जाता है. फिर जहां संक्रमण ज्यादा है. वहां सर्जरी के माध्यम से उसे हटाया जाता है. अगर ब्लैक फंगस लास्ट स्टेज में पता चलता है तो मरीज की मौत होने की संभावना ज्यादा है.''- डॉ. अनिल कुमार, उपाधीक्षक, पटना एम्स

क्या है लक्षण?
यह संक्रमण ज्यादातर उन्हीं मरीजों में देखने को मिला है जो कि डायबिटीज से पीड़ित हैं. ऐसे मरीजों को डायबिटीज पर कंट्रोल रखना चाहिए. विशेषज्ञों के मुताबिक ब्लैक फंगस के कारण सिर दर्द, बुखार, आंखों में दर्द, नाक बंद या साइनस के अलावा देखने की क्षमता पर भी असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें- 'ब्लैक फंगस' क्या है, कैसे पहचानें? एक्सपर्ट से जानिए हर सवाल का जवाब

खतरनाक है ब्लैक फंगस!
इस बीमारी से मस्तिष्क, फेफड़े और त्वचा पर भी असर देखने को मिलता है. इसके कारण आंखों की रोशनी भी चली जाती है. वहीं कुछ मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी तक गल जाती है. अगर समय रहते इसका उपचार नहीं किया गया तो तो मरीज की मौत हो जाती है.

ये भी पढ़ें- संक्रमण का डबल अटैक: IGIMS में मिला जानलेवा बीमारी 'ब्लैक फंगस' का मरीज

ये भी पढ़ें- घबराएं नहीं, IGIMS में हो रहा ब्लैक फंगस का इलाज: अधीक्षक

ये भी पढ़ें- बिहार में ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का कहर, एक्सपर्ट से जानिए कैसे करें बचाव

Last Updated : May 22, 2021, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.