ETV Bharat / state

Bihar Politics: सुधाकर सिंह के बहाने नीतीश पर BJP का अटैक- 'CM सिर्फ केंद्र के सामने हाथ फैला रहे हैं'

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 4:35 PM IST

BJP ने सुधाकर सिंह के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. कहा कि सीएम नीतीश कुमार सिर्फ केंद्र के सामने हाथ फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने विकास के लिए कोई काम नहीं किया है. सुधाकर सिंह भी राजद के इशारे पर काम किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह

पटनाः बिहार की राजनीति में हलचल मची है. ऐसा माना जा रहा है कि महागठबंधन में दरार पड़ सकता है. लगातार सुधाकर सिंह सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. इधर, भाजपा प्रवक्ता ने सुधाकर सिंह के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि सुधाकर सिंह सही बोल रहे हैं. नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया है. सिर्फ केंद्र के सामने हाथ फैलाने का काम किया है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'उपेंद्र कुशवाहा अगर बीजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है'- तारकिशोर

"सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने सिर्फ केंद्र के सामने हाथ फैलाने का काम कर रहे हैं. सुधाकर सिंह ठीक ही बोल रहे हैं. सीएम ने बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं किया. सुधाकर सिंह भी राजद के इशारे में पर बोल रहे हैं." -अरविंद सिंह, BJP प्रवक्ता

बिहार को अपमान कियाः BJP प्रवक्ता ने कहा कि सुधाकर सिंह ने ठीक ही कहा है. सीएम ने बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. न कोई रोजगार खड़ा किया और न ही बिहार के अर्थव्यवस्था को बढ़ाया है. सिर्फ केंद्र के सामने हाथ फैलाने का काम कर रहे हैं. दल बदलने का काम किया है. सीएम झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. बिहार को कहीं न कहीं दुनिया के सामने अपमान करने का काम किया है. आज उसी का परिणाम है कि विपक्ष भी रंगबदलु नेता समझती है.

वोट के लिए कर रहे मिलीभगतः अरविंद सिंह ने कहा कि सुधाकर सिंह जो बोल रहे हैं, वो राजद के इशारे पर बोल रहे हैं. ताकि मुख्यमंत्री में जो जनाधार कम हो रहा है वो बढ़ जाए. इसलिए ये सबकी मिलीभगत है. ये सब वोट के लिए चट्टे-बट्टे आपस में बोल रहे हैं. ये विकास से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बोल रहे हैं. बिहार के विकास के लिए सीएम कुछ भी नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.