ETV Bharat / state

मधुबनी कांड की जांच को भटकाना चाहते हैं तेजस्वी यादव: BJP

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 5:28 PM IST

होली त्यौहार के दौरान मधुबनी में हिंसा हुई और एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. हत्या की घटना के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है.

BJP प्रवक्ता
BJP प्रवक्ता

पटना: मधुबनी कांड को लेकर बिहार में सियासी संग्राम जारी है. भाजपा कोटे के पूर्व मंत्री को लेकर विपक्ष हमलावर हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर हमला बोला है. तेजस्वी के आरोपों पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि तेजस्वी यादव जात को अलग दिशा देना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- मधुबनी नरसंहार मामलाः तेजस्वी के लौटने के बाद ही अनशन पर बैठ गया परिवार, सरकार को दिया 4 दिनों का अल्टीमेटम

'तेजस्वी यादव बेरोजगार हैं और हमारे पार्टी के नेता पर बेवजह आरोप लगा रहे हैं. मधुबनी कांड के बाद पूरे मामले को लेकर सरकार और पुलिस गंभीर है. दोषी पुलिस के गिरफ्त में है और जो लोग बचे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास जारी है जो कोई भी इस मामले में दोषी होंगे. उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाई जाएगी. तेजस्वी यादव जांच को अलग रंग देना चाहते हैं.'- डॉ. विवेकानंद पासवान, प्रवक्ता, बीजेपी

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलाई जाएगी सजा
होली त्यौहार के दौरान मधुबनी में हिंसा हुई और एक ही समुदाय के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. हत्या की घटना के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मगंलवार को घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि तमाम बड़ी घटना के बाद मुख्यमंत्री गायब हो जाते हैं. उनकी ओर से ना तो कोई प्रतिक्रिया आती है और ना ही वह घटनास्थल पर जाने की जहमत उठाते हैं.

ये भी पढ़ें- मधुबनी कांड: 'रावण सेना वाले की सबसे बनती है, आरोपी प्रवीण झा को नेपाल छोड़कर आई है नीतीश की पुलिस'

जानें पूरा मामला
बता दें कि मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में होली के दिन यानी 29 मार्च को अंधाधुंध गोलीबारी कर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में घायल एक व्यक्ति का अभी भी इलाज चल रहा है. विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा समेत 5 गिरफ्तार

35 नामजद अभियुक्त, अब तक 11 गिरफ्तार
इस हत्याकांड के 35 नामजद अभियुक्तों में से 11 को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस हत्याकांड की वजह से बिहार की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे नरसंहार करार दिया है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन के साथ बीजेपी के स्थानीय विधायक पर भी अभियुक्तों को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:-

मधुबनी नरसंहार पर बोले मंत्री रामप्रीत पासवान,"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता"

मधुबनी गोलीकांड मामलाः बेनीपट्टी SHO पर गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड

मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.