ETV Bharat / state

'भगवान राम का जो नहीं हो सकता, वो किसी काम का नहीं हो सकता'- जगदानंद पर BJP का पलटलवार

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 8:19 PM IST

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह

राष्ट्रीय जनता दल के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) के हे राम के बयान पर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने जगदानंद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राम मंदिर पर द्विअर्थी भाषा नहीं बोले जगदानंद बाबू. जो व्यक्ति राम का नहीं हो सकता, वो किसी के काम का नहीं होता. हिंदू होकर ऐसा बयान देना उचित नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP Spokesperson Arvind Singh) ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हे राम वाले (Jagdanand Hey Ram Statement) बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह कहते हैं कि कण-कण में राम हैं, राम की नगरी अयोध्या है. वहां पर मंदिर नहीं था. और आज राम के नाम पर वोट की राजनीति कर रहें है. जिस तरह बयान उन्होंने दिया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है. आज हमें लगता है कि किसी भी आदमी को हिंदू होकर इस तरह का द्विअर्थी बयान राम मंदिर को लेकर नहीं देना चाहिए. क्या वो हिंदू धर्म पर विश्वास नहीं करते हैं?. क्या वह नहीं चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बने. इन सब बातों को स्पष्ट बोलना चाहिए. क्योंकि देश की जनता उनकी बातों को सुन रही है.

ये भी पढ़ें- BSSC Paper Leak: बोले जगदानंद- 'यह राष्ट्रव्यापी समस्या, ऐसा करने वालों को पकड़ना होगा'

'किस तरह से वो राम मंदिर को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. देश की जनता इस तरह की राजनीति करने वाले को कभी भी माफ नहीं किया है. और जगदानंद सिंह पार्टी के अध्यक्ष होकर इस तरह का बयान हिंदू धर्म या भगवान राम को लेकर दे रहे हैं. उन्होंने राम मंदिर को लेकर ऐसा बयान दिया है. जो की पूरी तरह से बेबुनियाद है. भारतीय जनता पार्टी उनके बयान को ठीक ढंग से समझ रही है. और जनता भी समझ रही है, कि आखिर राजद के शीर्ष नेता भगवान राम को लेकर क्यों इस तरह की बात करते हैं?.' - अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

BJP ने जगदानंद सिंह के बयान पर पलटवार : उन्होंने कहा कि आज से पहले हे राम कहने वाले लोग कहां थे, जब हिन्दू धर्म पर प्रहार किया जा रहा था और सरकार जो देश चलाती थी वो चुप्प थी. आज राम मंदिर बन रहा है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है. जनता इनके भावना को जानती है और सही समय पर जनता ऐसे द्विअर्थी भाषा बोलनेवाले का इलाज भी करती है. गौरतलब है कि पटना में आरजेडी प्रदेश कार्यालय में जगदानंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के उस बयान पर प्रतिक्रिया (Jagdanand Singh reaction on Amit Shah ) दी, जिसमें उन्होंने एक जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर खोल देने की बात कही थी. इस पर जगदानंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा था कि हमलोग 'जय श्रीराम' वाले नहीं 'हे राम' वाले हैं. आगे कहा अब कण-कण से निकलकर पत्थर की चारदिवारी में राम चले गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.