ETV Bharat / state

Mission 2024: 'जब अकेले मोदी काफी हैं तो क्यों छोटे दलों से गठबंधन करना पड़ा?', मंत्री सुरेंद्र यादव का BJP पर हमला

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 5:42 PM IST

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के जवाब में दिल्ली में एनडीए की बैठक हो रही है. इसको लेकर बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पहले बीजेपी कहती थी कि पीएम मोदी अकेले काफी हैं लेकिन अब विपक्षी एकजुटता को देखकर अपने कुनबे को बढ़ाने में जुट गई है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मन बना लिया है कि 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है.

मंत्री सुरेंद्र यादव
मंत्री सुरेंद्र यादव

मंत्री सुरेंद्र यादव

पटना: आरजेडी नेता और बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने एनडीए की बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग पहले कहा करते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही पूरे देश में हम चुनाव लड़ेंगे. एक ही चेहरा देश में काफी है लेकिन अब विपक्षी एकजुटता से घबराकर 35 से अधिक दलों को साथ बुला रही है.

ये भी पढ़ें: Bengaluru Opposition Meeting: 'देश और लोकतंत्र को बचाना है इसलिए...' एक सुर में बोले लालू-तेजस्वी

एनडीए की बैठक पर मंत्री का तंज: सुरेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी कहती थी कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाना चाहती है लेकिन अब क्या हुआ कि उन्हें एनडीए गठबंधन में छोटे दलों को शामिल करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो दावे करती थी, वह खोखला साबित हुआ है. इसका कारण है विपक्षी एकजुटता. जिस तरह से पूरे देश में विपक्षी एकता का असर दिख रहा है, उससे बीजेपी घबरा गई है.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के बड़े नेता यह कहते थे कि क्षेत्रीय दल की कोई हैसियत नहीं होती है. अब उन्हें पता चल रहा है कि किस तरह से क्षेत्रीय दल के बगैर देश की राजनीति नहीं हो सकती है. यही कारण है कि भाजपा के लोग छोटी-छोटी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं लेकिन जनता मोदी सरकार की सच्चाई को जानती है. जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है"- सुरेंद्र यादव, मंत्री, बिहार सरकार

'बीजेपी के झांसे में नहीं आएगी जनता': मंत्री ने कहा कि अब बीजेपी के लोग तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. सबसे पहले देश में भारतीय जनता पार्टी राम के नाम पर राजनीति करती रही, उसके बाद हनुमान के नाम पर राजनीति करने लगे. वहीं अब बाबा बागेश्वर के नाम पर राजनीति करना चाहती है लेकिन देश के लोग जान गए हैं कि किस तरह की राजनीति भारतीय जनता पार्टी इस देश में करना चाहती है. अब धर्म की राजनीति देश में नहीं चलने वाली है. जुमलेबाजी भी इस देश में नहीं चल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.