ETV Bharat / state

Cast Census: नीतीश के प्रतिनिधिमंडल में शामिल होगी होगी BJP? जानिए भाजपा का रूख

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 7:27 PM IST

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का स्‍टैंड बीजेपी से अलग है. इस मुद्दे पर बात करने के लिए नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से वक्‍त मांगा था. नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की 23 अगस्‍त काे तय हो गई है. वहीं ऐसे में बिहार भाजपा क्या इस प्रतिनिमंडल की हिस्सा होगी. इस पर पार्टी का रुख अभी तक स्पष्ट नहीं है.

बिहार भाजपा
बिहार भाजपा

पटना: जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर बिहार की सियासत (Bihar Politics) में खींचतान जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र भी लिखा था. अब सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) को पीएम ने मिलने का वक्त दे दिया है. बीजेपी को छोड़ तमाम राजनीतिक दल इसका समर्थन कर रहे हैं. वहीं 23 अगस्त को नीतीश कुमार की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलने वाला है. अब ये सवाल यह उठता है कि क्या बिहार भाजपा इसका हिस्सा होगी या नहीं.

ये भी पढ़ें : जातीय जनगणना: CM नीतीश की अगुवाई में PM मोदी से मिलने वाले शिष्टमंडल में जीतनराम मांझी भी होंगे शामिल

नीतीश कुमार के नेतृत्व में नेता प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री ने भी मिलने का समय दे दिया है. 23 अगस्त को प्रतिनिधिमंडल के साथ नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्ष के नेता प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे. भाजपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल होगी या नहीं इसे लेकर संशय की स्थिति है. बिहार भाजपा के नेताओं का कहना है कि जातिगत जनगणना के सवाल पर पार्टी का स्टैंड तय हो गया है.

देखें वीडियो

भाजपा प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि मेरी पार्टी ने लोकसभा में स्पष्ट कहा है कि जातिगत जनगणना फिलहाल संभव नहीं है. जब पार्टी का स्टैंड क्लियर है तो ऐसी स्थिति में प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का सवाल कहां है. ऐसे इस मसले पर अंतिम निर्णय प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को करना है.

इसे भी पढ़ें : जातीय जनगणना: 23 अगस्त को PM से मुलाकात पर बोले CM नीतीश- 'शिष्टमंडल में सभी दलों के नेता रहेंगे साथ'

वहीं सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने कहा है कि भाजपा के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री दिल्ली में है. नेता प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के शामिल होने का सवाल कहां है. नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री आपस में मिल बैठ कर बात कर लेंगे. उन्होंने कहा किभाजपा जातिगत आधार पर राजनीति नहीं करती है. हम सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हैं.

बता दें कि सूबे में जातिगत जनगणना को लेकर राजनीतिक दलों ने आर- पार की लड़ाई छेड़ दी है. भारतीय जनता पार्टी जहां जातिगत जनगणना के खिलाफ है. वहीं जदयू-राजद, कांग्रेस और वाम दल जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और प्रधानमंत्री से समय लेने के लिए गुजारिश की थी. अब प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को समय दे दिया है.

आपको बताएं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को 23 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का समय मिल चुका है. इसके लिए सीएम ने ट्वीट कर पीएम को धन्यवाद दिया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पीएम से मिलने का समय मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.