ETV Bharat / state

बिहार में दलगत नहीं होंगे पंचायत चुनाव, BJP ने दम दिखाने के लिए बनाई ये रणनीति

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 8:36 PM IST

पंचायत चुनाव को भाजपा अपनी ताकत बनाना चाहती है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है. कार्यसमिति की बैठक में भी औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है कि निचले स्तर तक के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारेगी.

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहे हैं. लेकिन बीजेपी दम दिखाने को तैयार है. पार्टी निचले स्तर तक कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारेगी और उन्हें जिताने के लिए नेता जोर आजमाइश करेंगे.

पंचायत चुनाव को भाजपा अपनी ताकत बनाना चाहती है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है. कार्यसमिति की बैठक में भी औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है कि निचले स्तर तक के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारेगी. भले ही ने पार्टी का सिंबल नहीं दिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट...

'चयन समिति नाम पर लेगी फैसला'
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने हज समिति की बैठक में कहा कि जिला परिषद के उम्मीदवार को उतारने में पार्टी ध्यान रखेगी और जो जीतने वाले उम्मीदवार होंगे और पार्टी के सदस्य होंगे. उनके जीत के लिए पार्टी नेता काम भी करेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मजबूती से मैदान में उतरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.