ETV Bharat / state

पीएम गारंटी रथ यात्रा शिविर से उज्ज्वला, आयुष्मान एवं आवास योजना से जीवन में आएगी हरियाली: रामकृपाल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 7:29 PM IST

सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पीएम मोदी एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे देश भर में कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां को जन-जन एवं गांव तक विकसित भारत संकल्प गारंटी रथ यात्रा के जरिए सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं के प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है

सांसद रामकृपाल यादव
सांसद रामकृपाल यादव

पटना : शुक्रवार को मसौढ़ी के चरमा और चपौर पंचायत में विकसित भारत संकल्प गारंटी रथ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया. रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजनाओं से सभी वर्गों के जीवन में हरियाली आएगी, क्योंकि पीएम मोदी चाय बेचने वाले गरीब के बेटे हैं.

पीएम की गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं : इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी गरीबों की दर्द को समझते हैं. गरीब परिवार के लिए केंद्र में मोदी की सरकार ने सभी के जीवन में उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं लेकर गरीब जनता के बीच आपके द्वारा पर सरकारी अधिकारी पहुंचे हैं. गरीबों को लाभ दिलाने के लिए संकल्पित हैं. इसके अलावा किसानों के हितों में ड्रोन से खेती में खाद की लिक्विड के द्वारा ₹500 में एक एकड़ जमीन की खेती में छिड़काव, जीविका दीदी करें आपको उसके लिए प्रखंड कार्यालय में जाकर कृषि विभाग के अधिकारी को आवेदन पत्र देना होगा.

पीएम मोदी की गारंटी रथ यात्रा
पीएम मोदी की गारंटी रथ यात्रा

''नरेंद्र मोदी गरीबों के सच्चे हमदर्द हैं. गरीबों के दर्द को समझते हुए, लोगों के हितों में केंद्र सरकार काम कर रही है. पूर्व की सरकारों में दलालों की चांदी होती थी और अब नरेंद्र मोदी की सरकार में किसान भाई की खेती उन्नत की ओर जा रही है. भारत 2047 तक भारत राष्ट्र बनाकर विश्व गुरु कहलायेगा.''- रामकृपाल यादव, बीजेपी सांसद

इस मौके पर प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी शामिल रहे. मसौढ़ी प्रखंड के चपौर पंचायत और चरमा पंचायत में हुए कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में गांव के लोगों ने शिरकत की. इस शिविर में स्वास्थ्य शिविर आयुष्मान कार्ड, आईसीडीएस का शिविर समेत विभिन्न प्रकार के विभागों का शिविर भी लगाया गया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.