ETV Bharat / state

JNU में मनोज तिवारी ने 'जिय हो बिहार के लाला' धुन पर बांधा समां, हंसराज हंस ने दिया बड़ा बयान

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 5:29 PM IST

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में पहुंचे सांसद मनोज कुमार ने 'जिय हो बिहार के लाला' थीम पर 'जिय हो जेएनयू के वाला' गीत गाकर समां बांध दी. वहीं, कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सांसद हंसराज हंस ने यूनिवर्सिटी के नाम को लेकर बड़ा बयान दे दिया.

BJP MP Hans Raj hans said change the name of JNU

नई दिल्ली: जेएनयू में एबीवीपी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म के चर्चित गीत 'जिय हो बिहार का लाला' के थीम पर 'जिय हो जेएनयू वाला' गाकर समां बांध दिया. वहीं, इस गीत को गाते ही कई सवाल खड़े हुए. दरअसल, जो गाना मनोज तिवारी ने गाया, वो बीजेपी विरोधी माने जाने वाले अनुराग कश्यप की फिल्म का है.

हाल ही में सरकार की आलोचना करने के बाद अनुराग कश्यप बीजेपी समर्थित गुटों के निशाने में आ गए थे. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर मिलने वाली धमकियों के चलते अपना ट्विटर अकाउंट तक डिलीट कर दिया. वहीं मनोज तिवारी ने उनकी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का चर्चित गाना गाकर अनुराग कश्यप के इस मसले को भी सामने ला दिया.

BJP MP Hans Raj hans said change the name of JNU
बीजेपी सांसद हंसराज हंस

कार्यक्रम में पहुंचे हंसराज हंस और निरहुआ
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में मनोज तिवारी के अलावा उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद हंसराज हंस, भोजपुरी गायक और भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ चुके दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ शामिल हुए. मंच पर तीनों की जुगलबंदी ने अच्छा माहौल बनाए रखा. वहीं, कार्यक्रम के दौरान हंसराज हंस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर मोदी नरेंद्र यूनिवर्सिटी करने की बात कह डाली.

देखिए खास रिपोर्ट

'370 से मिला छुटकारा'
हंसराज हंस ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों की ही गलती का नतीजा है कि आज भी जम्मू कश्मीर हमारे लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर इस परेशानी को खत्म कर दिया. इसके हटते ही देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. ऐसे में इस विश्वविद्यालय का नाम बदल देना चाहिए. जिन पूर्वजों की गलती की सजा इतने सालों तक भारत ने भुगती, उनके नाम पर विश्वविद्यालय का नाम न रखकर, इसे मोदी नरेंद्र विश्वविद्यालय नाम दे देना चाहिए.

BJP MP Hans Raj hans said change the name of JNU
सांसद मनोज तिवारी

क्या बोले मनोज तिवारी...
हालांकि, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस बयान को किसी भी तरह का राजनीतिक मुद्दा या विवाद बनाने से साफ इंकार किया. उन्होंने कहा कि हंसराज हंस ने महज जोश में आकर यह बात कह दी थी. उन्होंने कहा कि चूंकि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ही इस अनुच्छेद को लगाया था. इसलिए इस तरह की बात स्वाभाविक ही निकल गई है. इसमें उनकी मंशा किसी भी तरह के विवाद को तूल देना नहीं था.

Intro:नई दिल्ली ।

उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद हंसराज हंस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ( जेएनयू ) का नाम बदलकर मोदी नरेंद्र यूनिवर्सिटी ( एमएनयू ) करने की मांग कर दी. यह बात उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के द्वारा आयोजित 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों की ही गलती का नतीजा है की आज भी जम्मू कश्मीर हमारे लिए परेशानी बना हुआ था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर कर परेशानी को खत्म कर दिया.


Body:एबीवीपी द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'एक शाम शहीदों के नाम' में जहां एक ओर शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि दी गई तो वहीं दूसरी ओर कुछ राजनीतिक मुद्दे भी उठे. इस दौरान बतौर अतिथि मौजूद सांसद हंसराज हंस ने जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 370 को लेकर छात्रों को संबोधित किया. वहीं विपक्ष पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके पूर्वजों की ही गलती थी जिसके चलते अभी तक कश्मीर पूरी तरह भारत का हिस्सा नहीं बन पाया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि यह उनकी कुशल कार्यशैली है जिसके चलते देशवासियों को इस अनुच्छेद से छुटकारा मिल सका है.

उनका कटाक्ष यहीं समाप्त नहीं हुआ. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने परंपरागत बंधन के रूप में चले आ रहे अनुच्छेद 370 को हटाकर पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ा दी है, यहां तक कि जेएनयू के छात्र और शिक्षक भी अलग ही खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं, ऐसे में इस विश्वविद्यालय का नाम बदल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन पूर्वजों की गलती की सजा इतने सालों तक भारत ने भुगती, उनके नाम पर विश्वविद्यालय का नाम ना रखकर इसे मोदी नरेंद्र विश्वविद्यालय नाम दे देना चाहिए.

हालांकि वहां मौजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बयान को किसी भी तरह का राजनीतिक मुद्दा या विवाद बनाने से साफ इंकार किया. उन्होंने कहा कि हंसराज हंस ने महज जोश में आकर यह बात कह दी थी. उन्होंने कहा कि चूंकि पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा ही इस अनुच्छेद को लगाया गया था इसलिए इस तरह की बात स्वाभाविक ही निकल गई है. इसमें उनकी मंशा किसी भी तरह के विवाद को तूल देना नहीं थी.




इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था वह इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि सांसद हंसराज हंस पहुंचे थे वहीं उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो देश में तमाम समस्या है वह ह


Conclusion:बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें समर्पित कार्यक्रम 'एक शाम शहीदों के नाम' आयोजन करता आ रहा है. वहीं इस कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ एबीवीपी के सह संगठन मंत्री श्रीनिवास, डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह और जेएनयू के छात्र मौजूद रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.