ETV Bharat / state

Bihar Budget Session : 'हर मुद्दे पर सदन में सवाल पूछेंगे' BJP ने सरकार को घेरा, RJD बोली- 'जवाब देने के लिए तैयार है'

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 1:34 PM IST

बीजेपी विधायक हरिभूषण सिंह ठाकुर बचौल
बीजेपी विधायक हरिभूषण सिंह ठाकुर बचौल

Bihar News बिहार में विधानमंडल के सत्र की आज से शुरुआत हो चुकी है. इस सत्र की शुरुआत से पहले ही बीजेपी विधायक ने कहा कि हमलोग अपराध के मामले पर सरकार के सामने प्रश्न रखेंगे. जिसका उत्तर महागठबंधन की सरकार को देना होगा. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि यहां की जनता सभी चीजों को देख रही है. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में खुद दिख जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

विधानमंडल सत्र से पहले बीजेपी और आरजेडी का सवाल जबाव

पटना: बिहार विधानसभा सत्र का पहला दिन (First Day Of Bihar Legistrative Assembly session) ही हंगामेदार हुआ है. बजट सत्र शुरू होने से पहले ही बीजेपी सहित विपक्षी पार्टियां लगातार विधानसभा के पोर्टिको में जोरदार हंगामा कर रही है. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि राज्य में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने में लगे हैं.

Bihar Politics: 'होली के बाद बिहार के सीएम होंगे तेजस्वी यादव'.. RJD विधायक का दावा

'हर मुद्दे पर सदन में सवाल पूछेंगे' - BJP : बीजेपी विधायक बचौल ने सरकार से सवाल किया कि जिस तरह से सत्ता के संरक्षण में अपराधी फल-फूल रहे. इस मुद्दे पर हम लोग सदन में सरकार से जवाब मांगेंगे. राज्यभर में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. भ्रष्टाचारियों को भी सत्ता का संरक्षण मिल रहा है. बिहार में जो हालात है. यहां की जनता सारी चीजों को देख रही है. आज भी हमलोग विपक्ष में हैं और जिस तरह के हालात बिहार में पनपती दिख रही है इसके लिए हमलोग सदन में सरकार से जवाब मांगेंगे. अगर सदन में जवाब नहीं मिलेगा तो सदन की कार्रवाई को पूरी तरह से बाधित करेंगे.

"हमलोग आज विधानसभा सत्र की शुरुआत में ही अपराध, लूट-मार, हत्या, चोरी, बलात्कार जैसे सवाल करने को तैयार हैं. इन सवालों पर अगर सरकार जवाब नहीं देगी. तब हमलोग इस मुद्दे पर सदन में विरोध करेंगे.सीएम नीतीश कुमार जी जब हमारे साथ थे. उस समय भी हमारे नेता उन्हें आईना दिखाने का काम करते थे. वे जब हमारे साथी थे और कोई दिक्कत होती थी. तब हम लोग छोड़ देते थे, ऐसा नहीं है. हमलोगों ने हमेशा उन्हें आईना दिखाने का काम किया है.". - हरिभूषणसिंह ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

आरजेडी विधायक ने दिया जबाव: इधर, बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के प्रश्न पर आरजेडी विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि बीजेपी के लोग गलत दिशा में राजनीति करने में जुटे हुए हैं. उनके बड़े-बड़े नेता यहां पर आते हैं. यहां धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करते हैं. विपक्षी पार्टी पूरी तरह से मुद्दाविहीन हो गई है.

जवाब देने के लिए हम तैयार- आरजेडी : उन्होंने अपने सरकार की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य में लगातार विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. इसके बावजूद विपक्ष अगर सदन की कार्रवाई को नहीं चलने देती है. तब यह दुर्भाग्य होगी. विपक्ष के सभी सवालों का जबाव देने के लिए सत्तापक्ष तैयार है. उन्होंने कहा कि जो सही सवाल होगा. वह सदन में रखा जाए और उसका जवाब सरकार की ओर से दी जाएगी. अगर सदन में विपक्ष की ओर से हंगामा किया गया. तब विपक्ष के लोग जवाब सत्तापक्ष के विधायक देना भी जानते हैं.

"जब जब लोग बिहार में आते हैं. यहां आग लगाने का काम करते हैं. गरीब लोग हमारे यहां मंगलराज में रह रहे हैं. ये लोग बार बार जंगलराज कहते हैं. यहां सत्ता पक्ष की ओर से एक विधायक इनके सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की क्या बात हो गई". भाई विरेन्द्र, विधायक, आरजेडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.