ETV Bharat / state

विपक्ष ने सरकार पर कसा किसान आंदोलन का शिकंजा, बीजेपी ने उतारी मंत्रियों की फौज

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 2:37 PM IST

विपक्ष नए कृषि कानून की खामियों को किसानों के बीच पहुंचाने की तैयारी में है. तो सरकार भी देश भर में कृषि कानूनों पर जनसमर्थन जुटाने के लिए कटिबद्ध है. कहना गलत ना होगा कि किसानों के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष की सियासत तेज होती आ जा रही है. इस आंदोलन का राजनीतिक परिणाम चाहे जो भी हो, लेकिन देश का वो किसान जो खेतों में अपने पसीने बहाकर लोगों की भूख मिटाता है, कहीं पक्ष और विपक्ष की राजनीति में फंसकर अपना नुकसान ना कर बैठे.

किसान आंदोलन
किसान आंदोलन

पटनाः तमाम कोशिशों और केंद्र में किसान के साथ सरकार की हुई 6 बैठकों के बावजूद कृषि कानून की लड़ाई जहां से शुरू हुई थी. फिर वहीं आकर अटक गई है. कानून को लेकर किसानों का विरोध जो कल था वो आज भी है. अब किसान और सरकार आर-पार की लड़ाई पर उतर गए हैं.

किसान इस बात पर अड़े हैं कि कानून खत्म होने पर ही आंदोलन खत्म करेंगे. वहीं सरकार ने भी तय कर लिया है कि कानून को किसी भी हालत में वापस नहीं लिया जा सकता, ये किसानों की दशा और दिशा बदलने के लिए मील का पत्थर साबित होगा, विपक्ष किसानों का विकास नहीं चाहता. वहीं, विपक्ष जो किसानों के साथ खड़ा है उसका मानना है इसके दूरगामी परिणाम बेहतर नहीं होंगे.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

बिहार में दलहन और मक्का के समर्थन मूल्य की मांग
बात अगर बिहार की करें तो यहां किसान आंदेलन करते हुए भले ही नजर नहीं आ रहें लेकिन धान खरीद में हो रही देरी, दलहन और मक्का के समर्थन मूल्य नहीं मिलने, सिंचाई की समस्या जैसी कई मुद्दों पर सरकार से गुहार लगा रहे हैं. अब तो बात ये भी उठने लगी है कि बिहार में बाजार समितियों को क्यों खत्म किया गया. यहां एफसीआई और एसएफसी को धान खरीदने की इजाजत क्यों नहीं है, सिर्फ पैक्स के जरिए किसानों का धान खरीदना संभव नहीं है.

मुख्य विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि क्यों सरकार पैक्स के साथ-साथ एसएफसी और एफसीआई को धान खरीद की इजाजत नहीं देती.

जगदानंद सिंह

'जबकि सरकार का दावा है कि इस बार हम 45 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद करेंगे और मार्च के बजाय 31 जनवरी तक ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. इस बार लाभ किसानों को मिलेगा, बिचौलियों की भूमिका को सीमित किया जाएगा.

'इस बार हम 45 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद करेंगे और मार्च के बजाय 31 जनवरी तक ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. इस बार लाभ किसानों को मिलेगा बिचौलियों की भूमिका को सीमित किया जाएगा. 800 करोड़ रुपये हमने टैक्स को निर्गत किया है. मक्का और दाल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो इसके लिए भी हम काम कर रहे हैं'-अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री

अमरेंद्र प्रताप सिंह

बिहार में किसानों को समझाने में जुटी सरकार
किसानों के साथ बैठक कर जब बात नहीं बनी तो बीजेपी ने देश भर में कृषि कानूनों पर जनसमर्थन जुटाने के लिए किसान सम्मेलन और चौपाल लगाना शुरू कर दिया. वहीं, विपक्ष ने किसानों के समर्थन में गांव-गांव पंचायत और जिला मुख्यालय पर धरना देने की कवायद शुरू की है. यानि नए कृषि कानून को लेकर लड़ाई अब तू डाल-डाल मैं पात-पात वाली हो गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

किसानों को कानून के बारे में समझाने और मनाने के लिए बिहार में बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों का दौरा शुरू हो गया है. बीजेपी के नेता जगह- जगह बैठक कर कृषि बिल के फायदे बताने में जुट गए हैं. प्रदेश भाजपा पूरे बिहार में 99 किसान सम्मेलन और 243 किसान चौपाल लगाएगी. इन सम्मेलनों के माध्यम से, कृषि बिल किस तरह से किसानों के फायदे के लिए है, यह बताया जाएगा.

किसान सम्मेलन की शुरुआत पटना के बख्तियारपुर से हुई. जहां केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसानों को पूरी आजादी मिलनी चाहिए कि उनकी फसल देश में कहीं भी जाए, उसे कोई रोकेगा नहीं.

रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कानून मंत्री
रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कानून मंत्री

'किसान आंदोलन में कूद गए गैर विपक्षी दल'
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसान आंदोलन में गैर विपक्षी दल भी कूद गए हैं. ये लगातार चुनाव हार रहे हैं, इसलिए सरकार के विरोध में खड़े हो जाते हैं और अपने अतीत को भूलते हुए अपने वादे भी भूल जाते हैं.

'राहुल गांधी ने 2013 में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान मंडियों को फ्री कर देना चाहिए. पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने APMC एक्ट से बदलने से लेकर किसान मंडियों को फ्री करने के लिए कई मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी.'- रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कानून मंत्री

वहीं, बीजेपी के राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया कृषि कानून श्वेत क्रांति की तरह ही कृषि क्रांति लाएगा.

प्रो. राकेश सिन्हा, राज्यसभा सदस्य
प्रो. राकेश सिन्हा, राज्यसभा सदस्य

बीजेपी के पूर्व मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा ने कहा- वर्तमान में मोदी सरकार द्वारा लागू किया गया कृषि कानून देश के अन्नदाता किसानों के हित में है और 2022 तक प्रधानमंत्री मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने वाला है. इस बिल के विरोध करने वाले सिर्फ बिचौलिये ही हैं. जो अराजकता का माहौल बना रहे हैं.

बयान देते नेता

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि मोदी सरकार के विरुद्ध कोई मुद्दा नहीं मिलने के कारण किसानों की आड़ मे कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है. इस कानून का सबसे बड़ा नुकसान मुनाफाखोंरो और बिचौलियों को हुआ है.

कृषि कानून सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष
उधर, बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल किसान आंदोलन की आड़ में बिहार के किसानों की दयनीय स्थिति पर सरकार को घेरने में जुटी है. मुख्यमंत्री से सवाल किया जा रहा है कि आखिर क्यों बिहार के किसानों की स्थिति दयनीय है. क्यों नहीं सरकार पैक्स के साथ-साथ एसएफसी और एफसीआई को धान खरीद की इजाजत देती है.

आंदोलन करते नेता
आंदोलन करते नेता

मुंगेर में कृषि कानून का विरोध करते हुए सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के चंद पूंजीपतियों के हाथों बिक गए हैं. केंद्र सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से देश के मेहनतकश किसानों को जमीनदोज करने की साजिश रच रही है.

'केंद्र सरकार देश के अंदर चंद कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए काला कृषि कानून लागू कर देश के किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रही है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है'- कामरेड दिलीप कुमार जिला सचिव, भाकपा

बयान देते नेता

क्या हैं वे तीन कृषि कानून

1. किसान उपज व्यापार एवं वाणिज्य विधेयक 2020: इस कानून के तहत विभिन्न राज्य विधानसभाओं द्वारा गठित कृषि उपज विपणन समितियों (एपीएमसी) द्वारा विनियमित मंडियों के बाहर कृषि उपज की बिक्री की अनुमति देना है. सरकार का कहना है कि किसान इस कानून के जरिये अब एपीएमसी मंडियों के बाहर भी अपनी उपज को ऊंचे दामों पर बेच पाएंगे. निजी खरीदारों से बेहतर दाम प्राप्त कर पाएंगे.

लेकिन, सरकार ने इस कानून के जरिये एपीएमसी मंडियों को एक सीमा में बांध दिया है. एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (APMC) के स्वामित्व वाले अनाज बाजार (मंडियों) को उन बिलों में शामिल नहीं किया गया है. इसके जरिये बड़े कॉरपोरेट खरीदारों को खुली छूट दी गई है. बिना किसी पंजीकरण और बिना किसी कानून के दायरे में आए हुए वे किसानों की उपज खरीद-बेच सकते हैं.

किसानों को यह भी डर है कि सरकार धीरे-धीरे न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म कर सकती है, जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है. लेकिन केंद्र सरकार साफ कर चुकी है कि एमएसपी खत्म नहीं किया जाएगा.

2. किसान मूल्य आश्वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक: इस कानून के तहत उद्देश्य अनुबंध खेती यानी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की इजाजत देना है. आप की जमीन को एक निश्चित राशि पर एक पूंजीपति या ठेकेदार किराये पर लेगा और अपने हिसाब से फसल का उत्पादन कर बाजार में बेचेगा.

किसान इस कानून का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि फसल की कीमत तय करने व विवाद की स्थिति का बड़ी कंपनियां लाभ उठाने का प्रयास करेंगी और छोटे किसानों के साथ समझौता नहीं करेंगी.

3. आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक: यह कानून अनाज, दालों, आलू, प्याज और खाद्य तिलहन जैसे खाद्य पदार्थों के उत्पादन, आपूर्ति, वितरण को विनियमित करता है. यानी इस तरह के खाद्य पदार्थ आवश्यक वस्तु की सूची से बाहर करने का प्रावधान है. इसके बाद युद्ध व प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थितियों को छोड़कर भंडारण की कोई सीमा नहीं रह जाएगी.

kisan andolan
किसान आंदोलन के समर्थन के लिए चौपाल.

बिहार में कृषि कानून पर तेज हुई सियासत
कुल मिलाकर विपक्ष नए कृषि कानून की खामियों को किसानों के बीच पहुंचाने की तैयारी में है. तो सरकार भी देश भर में कृषि कानूनों पर जनसमर्थन जुटाने के लिए कटिबद्ध है. कहना ये गलत ना होगा कि किसानों के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष की सियासत तेज होती जा रही है.

इस आंदोलन का राजनीतिक परिणाम चाहे जो भी हो, लेकिन देश का वो किसान जो खेतों में अपने पसीने बहाकर लोगों की भूख मिटाता है, कहीं पक्ष और विपक्ष की राजनीति में फंसकर अपना नुकासान ना कर बैठे.

Last Updated : Dec 16, 2020, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.