ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने पोस्टरों से माता-पिता को क्यों किया गायब : संजय जायसवाल

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:51 PM IST

संजय जयसवाल ने कहा कि राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव को पोस्टरों में उन्होंने क्यों नहीं जगह दिया. उनका क्या गुनाह था. यह भी तेजस्वी यादव को जनता के सामने ही बताना चाहिए.

Sanjay Jaiswal
Sanjay Jaiswal

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा हैं. वैसे-वैसे सीट शेयरिंग को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों के बीच खींचतान बढ़ रही है. लोजपा नेता चिराग पासवान ने एक बार फिर पत्र जारी कर सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर असंतोष जाहिर किया है. इसके बाद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि सब कुछ समय पर ठीक हो जाएगा.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि सीट शेयरिंग पर जल्द अंतिम फैसला ले लिया जाएगा. हम आम लोगों की राय लेकर जल्द ही विजन डॉक्यूमेंट बनाने की तैयारी कर रहे हैं और उस पर एनडीए के घटक दलों की सहमति बनाई जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं रामविलास पासवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और जहां तक सीट शेयरिंग का सवाल है. जल्द ही उस पर सहमति बना ली जाएगी.

देखें रिपोर्ट

संजय जयसवाल का तेजस्वी पर तंज
संजय जयसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में नेता और नीति दोनों तय है. लेकिन तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव को पोस्टरों में उन्होंने क्यों नहीं जगह दिया. उनका क्या गुनाह था. यह भी तेजस्वी यादव को जनता के सामने ही बताना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.