ETV Bharat / state

महागठबंधन से निपटने के लिए भाजपा का एक्शन प्लान, पसमांदा, अति पिछड़ा और दलित वोट बैंक साधने की तैयारी

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 9:43 PM IST

महागठबंधन से निपटने के लिए भाजपा का एक्शन प्लान
महागठबंधन से निपटने के लिए भाजपा का एक्शन प्लान

विधान परिषद के एनेक्सी में दलित अति पिछड़ा पसमांदा समुदाय में पिछड़ेपन को लेकर विमर्श किया गया कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के विधान पार्षद संजय पासवान ने किया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की ओर से राम माधव ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया अति पिछड़ा दलित और पसमांदा समुदाय से भी लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत किया.

पटना: नीतीश कुमार ने महागठबंधन का दामन थामा और प्रधानमंत्री पद के लिए मुहिम छेड़ दी 7 दलों के गठबंधन से निपटने के लिए भाजपा का भी एक्शन प्लान तैयार (Action Plan Of BJP) है. नीतीश और लालू के वोट बैंक ने सेंधमारी के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को पसमांदा मुसलमानों को जोड़ने इस जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजधानी पटना के विधान परिषद के एनेक्सी में दलित अति पिछड़ा पसमांदा समुदाय में पिछड़ेपन को लेकर विमर्श किया गया कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के विधान पार्षद संजय पासवान ने किया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से राम माधव ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया अति पिछड़ा दलित और पसमांदा समुदाय से भी लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत किया.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः राजद से सीट झटकने में कामयाब हुए नीतीश के फैसले का होगा लिटमस टेस्ट

तैयार है भाजपा का एक्शन प्लान: नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर साथ हो चुके हैं बिहार में 7 दलों के सहयोग से महागठबंधन आकार ले चुका है. महागठबंधन नेता 50% से अधिक वोट बैंक का दावा कर रहे हैं उत्साहित लालू और नीतीश भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाने की कोशिश में जुटे हैं. तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव कई भाजपा विरोधी नेताओं से मिल चुके हैं. एसे में महागठबंधन की रणनीति से निपटने के लिए भाजपा का भी एक्शन प्लान तैयार है. पीएम मोदी पसमांदा वोट बैंक की चिंता कर रहे हैं पसमांदा मुसलमानों को नजदीक लाने के लिए भाजपा कदम आगे बढ़ा चुकी है मुहिम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका भी अहम है l

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है पसमांदा मुसलमानों की चिंता: कार्यक्रम के आयोजक संजय पासवान ने कहा अति पिछड़ा दलित और पसमांदा समाज में आज की तारीख में भी पिछड़ापन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ेपन को लेकर चिंता व्यक्त की है. पसमांदा समाज को लेकर भी हम चिंतित हैं विमर्श के जरिए हम मुकाम तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. वही पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता साबिर अली का मानना है कि 60 साल तक जिनका शासन था. उन्होंने पसमांदा मुसलमानों के साथ छल करने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पसमांदा मुसलमानों की चिंता की है. हमें भी दो कदम आगे बढ़कर भाजपा के साथ कदमताल करने की जरूरत है.

पसमांदा मुसलमानों को सभी राजनीतिक दलों ने ठगा:कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हिमायू अंसारी का कहना है कि हमारी जो चिंता करेगा. हम उसके साथ चलेंगे भाजपा जैसी पार्टी से भी हमें परहेज नहीं है अगर प्रधानमंत्री मोदी हमारे हितों की चिंता करेंगे तो हमें भी आगे बढ़ कर उनके साथ चलने में कोई दिक्कत नहीं है. आज तक राजनीतिक दलों ने पसमांदा मुसलमानों को ठगने का काम किया है.

पसमांदा मुसलमानों में चिंता का विषय है पिछड़ापन: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधि राम माधव (Bjp Leader Ram Madhav) ने तमाम वक्ताओं को बेहद संजीदगी से सुना राम माधव ने कहा कि ऐसे विमर्श की जरूरत है पसमांदा मुसलमानों में पिछड़ापन चिंता का विषय है. हम चिंतन के जरिए मुकाम तक पहुंचना चाहते हैं. पसमांदा मुसलमानों के सवाल को संसद में भी यदा-कदा ही उठाया गया. उसका नतीजा यह हुआ कि जनप्रतिनिधि के तौर पर कम लोग जीतकर वहां पहुंच सके. राम माधव ने कहा कि लोगों की भावनाओं को हम उचित फोरम पर पहुंचाएंगे.

"पसमांदा मुसलमानों में पिछड़ापन चिंता का विषय है. हम चिंतन के जरिए मुकाम तक पहुंचना चाहते हैं. पसमांदा मुसलमानों के सवाल को संसद में भी यदा-कदा ही उठाया गया. उसका नतीजा यह हुआ कि जनप्रतिनिधि के तौर पर कम लोग जीतकर वहां पहुंच सके. लोगों की भावनाओं को हम उचित फोरम पर पहुंचाएंगे." :- राम माधव, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी

अति पिछड़ा और दलित वोट बैंक पर बीजेपी की नजर: आपको बता दें कि मुसलमानों में 70 से 75% पसमांदा हैं पसमांदा समाज विकास के दौड़ में पीछे रह गया भारतीय जनता पार्टी बदली हुई परिस्थितियों में पसमांदा मुसलमानों को अपने साथ जोड़ना चाहती है. इसके अलावा पार्टी की नजर अति पिछड़ा और दलित वोट बैंक पर भी है.

ये भी पढे़ंः सम्राट चौधरी ने कहा- महागठबंधन के सहयोगी भी कर रहे शराबबंदी का विरोध, नीतीश हो गए अप्रासांगिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.