ETV Bharat / state

देवेश कुमार का दावा- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में BJP की जीत तय

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:47 PM IST

पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा ने पूरी जोड़ लगा रखी है. भाजपा के महामंत्री और विधान पार्षद देवेश कुमार ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की जीत तय है. दोनों चरण के चुनाव में हम लोगों ने बढ़त बनाई है. वहां की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. लोग चुपचाप कमल छाप पर मतदान कर रहे हैं. बिहार भाजपा के नेता भी वहां जनसंपर्क कर रहे हैं.

भाजपा के महामंत्री और विधान पार्षद देवेश कुमार
भाजपा के महामंत्री और विधान पार्षद देवेश कुमार

पटना: पश्चिम बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार भाजपा की भूमिका भी बंगाल चुनाव में अहम है. बड़ी संख्या में भाजपा नेता पश्चिम बंगाल में कैंप कर रहे हैं. खासतौर पर हिंदी भाषी लोगों से जनसंपर्क करने के लिए नेताओं को लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में वाणिज्य प्रकोष्ठ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक

भाजपा ने झोंक दी है पूरी ताकत
पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है. पश्चिम बंगाल से सटे हुए राज्यों के नेताओं को भी पश्चिम बंगाल चुनाव में सक्रिय तौर पर लगाया गया है. बिहार भाजपा के तमाम कद्दावर नेता पश्चिम बंगाल में कैंप कर रहे हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कमान संभाल रखी है. इसके अलावा बिहार सरकार के ज्यादातर मंत्री पश्चिम बंगाल में कैंप कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पश्चिम बंगाल में हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार भाजपा दफ्तर पूरी तरह खाली
मंत्रियों के अलावा विधायकों को भी पश्चिम बंगाल चुनाव में लगाया गया है. दूसरे चरण के चुनाव के बाद बिहार भाजपा दफ्तर पूरी तरह खाली है. तमाम नेताओं को पश्चिम बंगाल में शिफ्ट कर दिया गया है. नीतीश मिश्रा, राधा मोहन सिंह सहित संगठन से जुड़े तमाम लोग पश्चिम बंगाल फतह करने में जुटे हैं.

दोनों चरण के चुनाव में बढ़त
भाजपा के महामंत्री और विधान पार्षद देवेश कुमार ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की जीत तय है. दोनों चरण के चुनाव में हम लोगों ने बढ़त बनाई है. वहां की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. लोग चुपचाप कमल छाप पर मतदान कर रहे हैं. बिहार भाजपा के नेता भी वहां जनसंपर्क कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- शराबबंदी में भी हाथ में शराब की बोतल, बार बाला संग डांस, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- मधुबनी नरसंहार: सुशील मोदी ने कहा- कोई अपराधी नहीं बचेगा, तेजस्वी पटना में बैठकर कर रहे बयानबाजी

यह भी पढ़ें- गंदे पानी की शिकायत लेकर पहुंचे लोगों के साथ पार्षद ने किया गाली गलौज, मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.