ETV Bharat / state

Opposition Unity: देश में नीतीश कुमार का दायरा और हैसियत क्या है? - अमरेंद्र प्रताप सिंह

author img

By

Published : May 9, 2023, 2:38 PM IST

BJP ON Opposition Unity
BJP ON Opposition Unity

सरकार ने जल्दबाजी में कानून बना दिया. कानून के दांव पेंच और पेचदगियों को देखने और समझने की आवश्यकता थी. सारी बातों को गंभीरता से विचार करना चाहिए था. पूरा देश उनकी (नीतीश कुमार) हैसियत जानता है. ईश्वर करे कि उनकी जो असली हैसियत है वह देश जाने. बीजेपी नेता अमरेंद्र प्रताप सिंह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा.

बीजेपी नेता अमरेंद्र प्रताप सिंह

पटना: बिहार सरकार द्वारा उच्च न्यायालय में जातीय जनगणना पर जल्द सुनवाई के लिए याचिका डाली थी, जिसे आज हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार सरकार जल्दबाजी में है. राजनीतिक फायदे के लिए बिहार सरकार बगैर कानून बनाए ऐसा कदम उठाया कि हाईकोर्ट के सामने नहीं टिक पा रही है. अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राजनीतिक फायदा उठाने के मकसद से जातिगत जनगणना अटक गई है.

पढ़ें-'Nitish Kumar Odisha Visit: नीतीश की मुहिम लाएगी रंग, 2024 में केंद्र की सत्ता में होगा बदलाव'- लेसी सिंह

'जातीय जनगणना कराने का अधिकार केंद्र का है': अमरेंद्र प्रताप सिंह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार की भद पिट रही है. जातीय जनगणना को लेकर जो कानून बने हैं वह ठीक नहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए यह कर रहे हैं. बिहार सरकार जातियों को बांट रही है. बिहार सरकार सर्वे के नाम पर जातीय जनगणना करने लगी है जो बिहार का अधिकार नहीं है. सेंसस करने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार को है.

"पूरा देश उनकी (नीतीश कुमार) हैसियत जानता है. ईश्वर करे कि उनकी जो असली हैसियत है वह देश जाने. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू को सिर्फ बिहार में रहना है. हमें पूरे देश में जाना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दायरा और हैसियत क्या है? वोट मांगना कोई गलत नहीं है."- अमरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व कृषि मंत्री, बिहार

मणिपुर हिंसा पर कही ये बात: वहीं मणिपुर की हिंसा पर बीजेपी नेता व पूर्व कृषि मंत्री ने बयान दिया है कि शुक्र है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है,जिसने तत्काल इसे रोक लिया. मणिपुर नागालैंड समेत पूरे नॉर्थ ईस्ट में शांति स्थापित की है. म्यांमार की वजह से मणिपुर में अशांति फैली है. मणिपुर हिंसा में म्यांमार का हाथ है. म्यांमार से आने वाले लोग इस तरह की हिंसा फैलाते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने 24 घंटे के अंदर शांति बहाल की है. नरेंद्र मोदी की सरकार ही ऐसा कर सकती है. कोई और सरकार नहीं कर सकती है.

'बागेश्वर बाबा के बिहार आने से राजद परेशान': बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे को लेकर अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि धीरेंद्र प्रसाद शास्त्री का धार्मिक मामला है. साधु संत आते हैं. सभी को आने की आजादी है. धीरेंद्र शास्त्री एक धार्मिक संस्था चलाते हैं. बागेश्वर बाबा के आने पर क्या आपत्ति हो सकती है लेकिन बिहार में राष्ट्रीय जनता दल परेशान है. भारत के हिंदू समाज साधु संत यदि सफल हो गए तो राजद की राजनीति खत्म हो जाएगी. राजद एक दूसरे को बांट कर अपनी राजनीति करती है. इसीलिए इनको परेशानी है. वे इसलिए बयान दे रहे हैं. बागेश्वर बाबा की सभा में लाखों लोग सुनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.