ETV Bharat / state

दलगत आधार पर पंचायत चुनाव को लेकर BJP-JDU आमने सामने

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 9:22 PM IST

स्थानीय चुनाव दलगत आघार के मुद्दे पर बीजेपी और जदयू आमने सामने है. बीजेपी इसका समर्थन कर रही है. वहीं, जदयू इसमें कई समस्या बता रही है.

पटना

पटना: प्रदेश में स्थानीय चुनाव दलगत आघार के मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर बीजेपी और जदयू आमने- सामने है. बीजेपी इसका पुरजोर समर्थन कर रही है. वहीं, जदयू ने स्थानीय चुनाव में ऐसी व्यवस्था पर ऐतराज जताया है.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि स्थानीय चुनाव दलगत आधार पर हो. इसकी मांग बहुत पहले से ही उठ रही है. इसका बीजेपी भी समर्थन करती है. यह चुनाव ऐसी व्यवस्था में हो तो इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी. देश के कई राज्यों में स्थानीय चुनाव दलगत आधार पर किये जा रहे हैं.

स्थानीय चुनाव के मुद्दे पर बयानबाजी

'इसमें कई परेशानियां हैं'
वहीं, जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि स्थानीय चुनाव दलगत आधार पर कराने में कई समस्याएं हैं. इसकी रूपरेखा तैयार करने में काफी समय लगता है. इसलिए कैबिनेट ने आगामी चुनाव को पुरानी व्यवस्था में ही कराने का फैसला किया है. भविष्य में सबकुछ ठीक रहा तो दलगत आधार पर चुनाव हो सकता है.

Intro:पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू के रिश्तो में कड़वाहट दिखाई देने लगी है दरअसल नीतीश सरकार ने अगला पंचायत चुनाव को लेकर अहम घोषणा कर दी जो भाजपा को नागवार गुजरा भाजपा ने भी पंचायत चुनाव को लेकर अपना स्टैंड जाहिर कर दिया


Body:तीन तलाक और धारा 370 के मुद्दे पर जहां जदयू का भाजपा से विरोध है वही भाजपा भी कुछ मुद्दों पर जदयू से इत्तफाक नहीं रखती है पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू आमने सामने है नीतीश सरकार ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अहम घोषणा कर दी पंचायती राज विभाग ने कहा कि अगला पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं होगा सरकार के इस फैसले पर भाजपा ने आपत्ति जाहिर की


Conclusion:स्थानीय स्तर पर नीतीश कुमार ने पंचायतों में आरक्षण देकर अपने दल की स्थिति को मजबूत कर ली है इसके अलावा जीविका टोला सेवक नीतीश कुमार को मजबूत आधार प्रदान करती है ऐसे में नीतीश कुमार स्थानीय निकाय के चुनाव दलगत आधार पर कराना नहीं चाहते अगर चुनाव दलगत आधार पर हो जाएंगे तो उनके कार्यकर्ता आपस में बैठ जाएंगे इस बात का डर जदयू को सताता है लिहाजा पार्टी पंचायतों के चुनाव दलगत आधार पर सैद्धांतिक रूप से नहीं कराना चाहती ।
इधर भाजपा को नीतीश सरकार के फैसले पर एतराज है भाजपा चाहती है कि पंचायती राज के चुनाव दलगत आधार पर हूं इससे पंचायती राज संस्थाएं मजबूत होंगी। भाजपा को ऐसा लगता है कि निचले स्तर तक उनके सक्रिय कार्यकर्ता हैं अगर दलगत आधार पर चुनाव होंगे तो पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि ज्यादातर राज्यों ने इस सिद्धांत को अपना लिया है और पंचायतों के चुनाव दलगत आधार पर हो रहे हैं मेरी पार्टी सैद्धांतिक रूप से यह मानती है कि बिहार में भी पंचायतों के चुनाव दलगत आधार पर होनी चाहिए लेकिन कैबिनेट का फैसला अगर हो गया है तो हम उसका भी सम्मान करते हैं ।
जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि दलगत आधार पर चुनाव कराने में कई तरह की समस्याएं हैं इसलिए सरकार पहले की तरह चल रहे परिपाटी को ही अपनाना चाहती है इस बार पंचायतों के चुनाव दलगत आधार पर नहीं होंगे आगे अगर कभी ऐसी संभावना बनती है तो उस पर विचार किया जा सकता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.