ETV Bharat / state

मधुबनी हादसे में BJP ने की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग, JDU ने कहा- 'होगी कड़ी कार्रवाई'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 6:55 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Madhepura DM Car Accident in Madhubani : मधुबनी में मधेपुरा के डीएम के कार दुर्घटना मामले में बीजेपी ने दोषी पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ जदयू के मंत्री ने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

देखें वीडियो

पटना : बिहार के मधुबनी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मधेपुरा के डीएम की कार से तीन लोगों की जान चली गई. वहीं कुछ लोग घायल हैं. इस घटना पर बीजेपी की तरफ से कड़ी कार्रवाई और पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है. बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

"बड़े अधिकारियों की गाड़ी इतनी तेज रफ्तार में चलना यह दुर्भाग्य की बात है. अधिकारी को समझना चाहिए कि मैं एक जिम्मेवार पद पर हूं और मेरा ड्राइवर कैसे गाड़ी चला रहा है. इस पर नियंत्रण रखना चाहिए. अब तो घटना घट चुकी है. सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा दे और घटना के लिए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए."- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

'डीएम पीड़ित परिवार से मिलकर माफी मांगे' : बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार घायलों का इलाज कराए. वहीं डीएम साहब को मानवता के आधार पर घटना की जिम्मेवारी लेकर अविलंब पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए. साथ ही पीड़ित परिवार से ऐसी घटना के लिए क्षमा याचना करनी चाहिए. यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

घटना की होगी जांच : वहीं जदयू कोटा के मंत्री जमा खान ने कहा है कि पूरे मामले को लेकर सरकार गंभीर है. मामले की जांच की जा रही है कि आखिर कैसे यह दुर्घटना हुई. इस घटना को लेकर जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. हमने भी अधिकारियों से बातचीत की है. सरकार इस मामले की पूरी जांच कराएगी. डीएम की गाड़ी थी और किस परिस्थिति में इस तरह की घटना हुई है और कौन-कौन इस घटना के लिए जिम्मेवार हैं.

"पीड़ित परिवार के साथ हमलोग खड़े हैं. इस बात का हमलोगों को दुख है कि ऐसी घटना हो गई. इस घटना की जांच की जाएगी. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर कार्रवाई होगी. घटना के प्रति दुख प्रकट करते हुए, मैं कहता हूं कि पीड़ित परिवार को सरकारी व्यवस्था के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा."- जमा खान, मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण

ये भी पढ़ें : बिहार में बड़ा सड़क हादसा, मधेपुरा DM की बेकाबू गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, 3 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.