ETV Bharat / state

पटना: शहीद कमलेश को बिहटा के छात्रों ने किया याद, अमर रहे के नारों से दी श्रद्धांजली

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 5:09 PM IST

सोमवार को पटना से सटे बिहटा के छात्रों ने भी शहीद कमलेश को याद किया और उन्हें श्रद्धांजली दी. जी जे कॉलेज के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर शाहिद की याद में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया.

श्रद्धांजली दी

पटना: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए कमलेश कुमार सिंह को पूरा बिहार नमन कर रहा है. सोमवार को पटना से सटे बिहटा के छात्रों ने भी शहीद कमलेश को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. जी जे कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर शहीद की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.

शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी
इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों और प्रिंसिपल के साथ मिलकर पहले पूरे कॉलेज परिसर में वीर कामलेश अमर रहे के नारे के साथ रैली निकाली. कॉलेज के परिसर में वीर कमलेश अमर रहे और भारत माता की जयकारों के साथ गुंजायमान रहा. फिर कॉलेज सभागार में शहीद की याद में सभी ने दो मिनट का मौन रखा और आखिर में सभी ने बारी-बारी से कमलेश की ऑयल पेंटिग पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

शहीद कमलेश को बिहटा के छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

14 महीने पहले शामिल हुए फौज में
छात्रों ने कहा कि शहीद कमलेश से सभी युवाओं को सबक लेने की जरूरत है. छात्रों का कहना है कि मात्र 14 महीने पहले फौज में शामिल हुए कमलेश ने जिस तरह देश के लिए जान दे दी. वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. कमलेश की याद में सभी युवा नमन कर रहे हैं और ये शपथ ले रहे हैं कि वो भी कमलेश की तरह भविष्य में देश के लिए कुछ न कुछ अच्छा जरूर करेंगे.

patna
शहीद को श्रद्धांजलि देते छात्र

बहाली प्रक्रिया में किया गया था चयन
बख्तियारपुर लखनपुरा के रहने वाले कमलेश कुमार सिंह का पटना के दानापुर बीआरसी में आयोजित बहाली प्रक्रिया में चयन किया गया था. उन्हें ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेजा गया था. ट्रेनिंग के बाद कमलेश की पहली पोस्टिंग महज 14 महीने पहले जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हुई थी. वहां पाकिस्तान की तरफ से दागे गए मोर्टार में वो शहीद हो गए थे.

Intro:जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए कमलेश कुमार सिंह को पूरा बिहार नमन कर रहा है। सोमवार को पटना से सटे बिहटा के छात्रों ने भी शहीद कमलेश को याद किया और उन्हें श्रद्धांजली दी। बिहटा जी जे कॉलेज के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर शाहिद की याद में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया।Body:सोमवार को बिहटा का जी जे कॉलेज वीर कमलेश अमर रहे और भारत माता की जयकारों के साथ गुंजायमान रहा। मौका था वीर कमलेश कुमार सिंह की शहादत पर श्रद्धांजली सभा का । इस श्रद्धांजली सभा मे शामिल सैकड़ों छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षकों और प्रिंसिपल के साथ मिलकर पहले पूरे कॉलेज परिसर में वीर कामेश अमर रहे के नारे के साथ भ्रमण किया। फिर कॉलेज सभागार में शहीद की याद में सभी ने दो मिनट का मौन रखा और आखिर में सभी ने बारी बारी से कमलेश की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी।Conclusion:इस मौके पर छात्रों ने कहा कि शाहिद कमलेश से सभी युवाओं को सबक लेने को जरूरत है। छात्रों का कहना है कि मात्र 14 महीने पहले फौज में शामिल हुए कमलेश ने जिस तरह देश के लिए जान दे दी वो युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत है। आज कमलेश की याद में सभी युवा नमन कर रहे है और ये शपथ ले रहे है कि वो भी कमलेश की तरह देश भविष्य में कुछ न कुछ अच्छा जरूर करेंगे। गौरतलब है कि बख्तियारपुर लखनपुरा के रहने वाले कमलेश कुमार सिंह का पटना के दानापुर बीआरसी में आयोजित बहाली प्रक्रिया में चयन किया गया था और ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेजा गया था। ट्रेनिंग के बाद कमलेश की पहली पोस्टिंग महज 14 महीने पहले जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हुई थी जहां पाकिस्तान द्वारा किये गए सीजफायर के उल्लंघन में वो शाहिद हो गए थे।
बाईट - विशाल - छात्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.