ETV Bharat / state

बिहार में पुरवा हवा ने बढ़ाया पारा, अगले कुछ दिनों में ही तापमान 40 डिग्री पार के आसार

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 11:02 PM IST

Bihar Weathet Update
बिहार मौसम की जानकारी

बिहार में मौसम इन दिनों तेजी से बदल रहा है. प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 22 मार्च तक प्रदेश का तापमान 40 डिग्री के पार हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार में मौसम इन दिनों तेजी से गर्म होता जा रहा है. प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक विगत 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा और आसमान साफ रहा. प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस भगवानपुर में दर्ज किया गया, वहीं औसत न्यूनतम तापमान प्रदेश का 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

ये भी पढ़ें-बदलते मौसम में बीमारी का खतरा, डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पानी और फल का सेवन करना फायदेमंद

प्रदेश में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज किया गया और प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक गुरुवार के दिन के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल और मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि प्रदेश में अभी के समय पुरवा और दक्षिण पुरवा हवा का प्रवाह बना हुआ है. यह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके साथ ही एक प्रति चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र राजस्थान और इसके आसपास के क्षेत्र में सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर अवस्थित है.

इन मौसमी कारकों के प्रभाव से प्रदेश में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और आसमान मुख्यतः साफ रहेंगे. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक शुक्रवार से दिन और रात के तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और बिहार दिवस तक आते-आते 22 मार्च तक प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच चला जाएगा और अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच आ जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.