ETV Bharat / state

सीनियर महिला एक दिवसीय ट्रॉफी में आज पुदुचेरी से बिहार टीम की भिड़त

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 3:48 PM IST

बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी में गुरुवार को बिहार की पहली भिड़ंत पुदुचेरी की होगी. बेंगलुरु के एलुर क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा.

Senior Womens ODI Trophy today
Senior Womens ODI Trophy today

बेंगलुरु/पटना: बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी में गुरुवार को बिहार की पहली भिड़ंत पुदुचेरी की होगी. बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. टीम की तैयारियों के बारे में बात करते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बिहार की टीम काफी बेहतर है.

यह भी पढ़ें- गया टू पंजाब होती है अफीम की सप्लाई, बोले एसएसपी- चल रहा है अफीम की खेती का विनिष्टिकरण

जीत के साथ खाता खोलेगी बिहार की टीम
कृष्णा पटेल ने कहा कि सीनियर महिला टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया है और एक बेहतर कॉन्बिनेशन वाली टीम बनी है. हमें पूरी उम्मीद है कि टीम के सभी खिलाड़ी काफी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. बिहार की महिला टीम आज अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ खाता खोलेगी, इसकी पूरी उम्मीद है. बिहार का दूसरा मुकाबला 14 मार्च को अरुणाचल प्रदेश से होगा. तीसरा मुकाबला 16 मार्च को सिक्किम से, चौथा मुकाबला 17 मार्च को मणिपुर से, पांचवां मुकाबला 19 मार्च को जम्मू-कश्मीर से और छठा और प्रथम राउंड का अंतिम मुकाबला मिजोरम से 21 मार्च को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- BCCI द्वारा आयोजित सीनियर महिला क्रिकेट ट्रॉफी खेलने के लिए बिहार की टीम बेंगलुरु रवाना

बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम की 22 सदस्य
1. रचना, कप्तान
2. साना अली, उप कप्तान
3. श्रुति गुप्ता, विकेटकीपर
4. शिखा भारती, विकेटकीपर
5. अंशु अपूर्वा
6. प्रीति कुमारी
7. अपूर्वा कुमारी
8. वैदेही यादव
9. विशालक्ष्मी
10. सोनाली प्रिया
11. निवेदिता भारती
12. नूतन सिंह
13. प्रीति प्रिया
14. प्रगति सिंह
15. तेजेस्वी
16. अपराजिता कश्यप
17. श्रद्धा सक्सेना
18. सोनी कुमारी
19. शिवानी रॉय
20. ब्यूटी कुमारी
21. सूर्या भारद्वाज
22. पूजा कुमारी

सपोर्टिंग स्टाफ सदस्य
1. मारिया क्लेरी, कोच
2. निशात फातिमा, असिस्टेंट कोच
3. प्रियंका कुमारी, ट्रेनर
4. जूरी दत्ता, फिजियो
5. श्वेता सिंह, मैनेजर
6. योशिता पटवर्धन, सहायक मैनेजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.