ETV Bharat / state

बिहार: ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदातों से दहला प्रदेश, कटघरे में कानून-व्यवस्था

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 10:32 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 6:27 AM IST

अलग-अलग जगहों पर फायरिंग (Firing) की घटनाओं से बिहार दहल गया है. कहीं, जमीन विवाद (Land Dispute) में गोलीबारी की घटना देखने को मिली, तो कहीं बेखौफ अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग की. इन घटनाओं से प्रदेश में कानून व्यवस्था कटघरे में है.

बिहार
बिहार

पटना: बिहार के कई जिलों में दिनदहाड़े फायरिंग (Firing) की घटना से हड़कंप मच गया. कहीं, जमीन विवाद (Land Dispute) में भी गोलीबारी की घटना देखने को मिली, तो कहीं बेखौफ अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग कर पुलिस और कानून-व्यवस्था (Law and order) को चुनौती दी.

ये भी पढ़ें- Patna Crime News: जमीन विवाद और वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त फायरिंग

लखीसराय में जमीन विवाद में हत्या

  • लखीसराय जिले के रामतलीगंज गांव में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की हत्या कर दी गई. जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान 60 वर्षीय श्रवण महतो के रूप में की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
  • बताया जा रहा है कि श्रवण महतो अपने पांच बेटों के साथ 7 कट्ठा जमीन जोतने के लिए रामतलीगंज गांव के दक्षिण स्थित आहर के पास पहुंचे थे. वहां पहले से ही विपक्षी हथियारों लैस होकर खड़े थे. उन्होंने अचानक हमला कर दिया.
  • लखीसराय जिले के डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि दो पक्ष एक ही जमीन पर अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस-प्रशासन की ओर से इस जमीन को लेकर चल रहे विवाद का निपटारा 10 जुलाई को किया जाना था, लेकिन इससे पहले दोनों पक्ष भिड़ गए. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के साथ-साथ आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.

छपरा में व्यवसायी को मारी गोली

  • बिहार के छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने शहर के एक थोक किराना व्यवसायी के कर्मचारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों और परिजनों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच (PMCH, Patna) रेफर कर दिया गया.
  • गंभीर रूप से जख्मी युवक छपरा शहर के बड़का तेलपा मठिया मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय संजय राय बताया जा रहा है. जख्मी संजय शहर के थोक किराना व्यवसायी के यहां काम करता है. अब पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी में जुटी है.

ये भी पढ़ें- छपरा: जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

भोजपुर में युवक पर फायरिंग

  • बिहार के भोजपुर में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी राजू यादव देवटोला जगदीशपुर का रहने वाला है. वारदात को अंजाम देने के अपराधी फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
  • घायल युवक के परिजनों ने बताया कि शाम के समय में मामा और भगिना बाइक से मछली खरीदने जा रहे थे, तभी अपराधियों ने गोली चला दी. बाइक सवार तीन अपराधी मुंह पर गमछा बांधे हुए थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रोहतास में युवक को मारी गोली

  • बिहार के रोहतास में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. तिलक समारोह से लौट रहे युवक को घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी. घटना कोचस इलाके की है.
  • 28 वर्षीय युवक को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घायल युवक का नाम संजय रजक बताया जा रहा है.
  • कोचस थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, फिलहाल घायल युवक को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है. प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Aurangabad News: जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 1 दर्जन से ज्यादा घायल

ये भी पढ़ें- Bettiah: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, एक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर किया बवाल

Last Updated : Jun 28, 2021, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.