ETV Bharat / state

Pariksha Pe Charcha: 'मां के देहांत के बाद पीएम ने दिखाया संयम और साहस', पटना के छात्रों ने किया ये सवाल

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 3:05 PM IST

Pariksha Pe Charcha
Pariksha Pe Charcha

'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में छात्रों ने कई सवाल किए जिसका जवाब पीएम मोदी ने दिया. पटना के एक छात्र ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी की मां का देहांत हुआ था तो वे अंतिम संस्कार के तुरंत बाद देश के काम में लग गए थे. देशहित में संयम और साहस का जो परिचय पीएम ने दिया है, वैसा ही कुछ हम अपने परीक्षा के समय करना चाहते हैं. जानें पटना के छात्रों ने पीएम से और क्या सवाल पूछे..

पटना के छात्रों का परीक्षा पे चर्चा में सवाल

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूली बच्चों के संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' के छठे संस्करण का प्रसारण 27 जनवरी को शुरू हो गया है. जिसमें देश भर के विद्यालयों से बच्चें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर प्रधानमंत्री से सीधा संवाद कर रहे हैं. खासतौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और इन्हीं बच्चों के कंधे पर देश की नींव होती है. पटना के छात्रों ने भी पीएम मोदी से कई सवाल किए. छात्रों के मन मे कई सवाल थे जिसका जवाब वे पीएम मोदी की जुबानी सुनना चाहते थे.

पढ़ें- Pariksha Pe Charcha 2023: पटना की प्रियंका ने पूछा PM मोदी से सवाल- 'रिजल्ट ठीक नहीं आया तो..'

पटना के छात्रों का पीएम मोदी से सवाल: बच्चों को कभी पढ़ाई के प्रति या परीक्षा के समय घबराहट नहीं हो इसको लेकर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन 2018 से किया जाता रहा है. पटना के बांकीपुर स्थित गोलघर में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा को सुनने के लिए पहुंचे.

छात्रों ने पूछे दिल छूने वाले सवाल: पटना के कई विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं परीक्षा पे चर्चा को लेकर काफी उत्साहित दिखे. बांकीपुर विधायक व पूर्व मंत्री नितिन नवीन के द्वारा पटना के गोलघर प्रांगण में बड़ा सा डिस्प्ले लगाया गया, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने परीक्षा की चर्चा को सुना. ईटीवी भारत संवाददाता ने कुछ छात्रों से बात की और जानना चाहा कि वे पीएम मोदी से क्या पूछेंगे. एक छात्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के अंदर जो जज्बा देश के प्रति और कर्म के प्रति है, उससे हम लोग काफी कुछ सीखने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं एक छात्र ने कहा कि प्रधानमंत्री से मैं काफी कुछ सीख रहा हूं. उनकी माता का देहांत हो गया था, फिर भी वह अपने कर्म के प्रति लगातार तत्पर थे.

"कुछ दिन पहले पीएम मोदी जी की मां का देहांत हो गया था. मां की काम क्रिया संपन्न होने के बाद वे तुरंत ही देश के काम में लग गए. हम जानना चाहते हैं कि उनके अंदर इतना साहस और संयम कैसे है. हम कैसे साहस और संयम से परीक्षा दें यह जानना चाहते हैं."- छात्र

"परीक्षा पे चर्चा में आए हैं. कैसे पढ़े और अच्छे नंबर लाए इसपर सवाल करना है. हम बहुत नर्वस हैं."-छात्रा

"प्रधानमंत्री जी से कुछ सवाल करने के लिए आए हैं. परीक्षा में कैसे टेंशन कम करे जानना चाहते हैं. पीएम से सवाल करना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है."- छात्रा

"पीएम की चर्चा मैं देखने आई हूं. परीक्षा के समय की घबराहट दूर हो ये जानने आए हैं."- छात्रा

नितिन नवीन भी रहे मौजूद: तो वहीं जब हमने बांकीपुर विधायक नितिन नवीन से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 2018 से चल रहा है. इस कार्यक्रम से बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं. बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है.

"बच्चों के उत्साह को देखते हुए एक साथ कई स्कूली बच्चों को इकट्ठा करके यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बच्चे किसी भी परिस्थिति में घबराए नहीं और काफी कुछ सीखें. उन्हें जीवन में कभी भी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े और किसी भी परिस्थिति में वह घबराए नहीं,यही कोशिश की जा रही है."- नितिन नवीन, पूर्व मंत्री, बिहार

38 लाख विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन: पीएम नरेंद्र मोदी की इस चर्चा में शामिल होने के लिए पूरे देश से 38 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस कार्यक्रम में पटना के विद्यार्थी (Patna student participate in Pariksha Pe Charcha) भी शामिल हुए, जिन्होंने पीएम के सामने परीक्षा को लेकर अपनी बातों को रखा. 'परीक्षा पे चर्चा' के तहत बातचीत का ये छठा संस्करण था, जिसमें पिछले साल के मुकाबले इस बार 15 लाख अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.