ETV Bharat / state

BPSC Exam : शिक्षक बहाली परीक्षा में CTET अपियरिंग अभ्यर्थियों को भी मिले मौका, छात्रों की मांग

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 1:44 PM IST

छात्रों ने की बिहार एसटीईटी एग्जाम 2023 में B.Ed. अपीयरिंग के अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने देने की मांग की है. इसके साथ ही फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाने की भी मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

छात्र नेता दीलीप कुमार
छात्र नेता दीलीप कुमार

छात्र नेता दीलीप कुमार से बातचीत

पटना: बिहार एसटीईटी 2023 परीक्षा को लेकर आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन इसमें कई त्रुटियां अभ्यर्थियों को नजर आ रही है. जिसको लेकर अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ी हुई है. कक्षा 9-10 और कक्षा 11-12 में शिक्षक बनने के लिए विभिन्न विषयों की अर्हता परीक्षा एसटीइटी (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) के माध्यम से ली जाती है.

ये भी पढ़ें- STET Bihar 2023: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 23 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

अपियरिंग छात्रों को फॉर्म भरने की अनुमति देने की मांग: परीक्षा के लिए कई विषयों के लिए 2011 के बाद एसटीईटी परीक्षा ली जा रही है, तो कई विषयों के लिए 2019 के बाद ली जा रही है. ऐसे में जो B.Ed. अपीयरिंग के अभ्यर्थियों का कहना है कि एसटीइटी जब शिक्षक बहाली परीक्षा में बैठने के लिए पात्रता परीक्षा है तो प्रदेश के ढाई लाख से अधिक B.Ed. अपीयरिंग वाले अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए.

अपियरिंग अभ्यर्थिोयों को मिलना चाहिए मौका: अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो आगे आने वाली वैकेंसी में फिर से ऐसा हो सकता है कि विभिन्न विषयों में वैकेंसी के अनुरूप शिक्षक अभ्यर्थी ही ना मिले. पूरे प्रकरण पर छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा है कि सीटेट साल में दो बार होता है और उसमें अपीयरिंग वाले को मौका मिलता है लेकिन एसटीइटी की परीक्षा कई सालों के अंतराल पर की जाती है तो उसमें बीएड अपीयरिंग वाले अभ्यर्थियों को मौका क्यों नहीं दिया जा रहा.

"बीपीएससी के माध्यम से निकली बिहार शिक्षक वैकेंसी में अपीयरिंग वाले छात्रों का मौका मिल रहा है. जबकि, यह परीक्षा से नौकरी मिलेगी, वहीं एसटीइटी परीक्षा जो सिर्फ पात्रता परीक्षा है और इस परीक्षा के आधार पर जब माध्यमिक शिक्षक की सरकार वैकेंसी निकलेगी, उसमें क्वालिफाइड अभ्यर्थी ही बैठ सकते हैं तो अपीयरिंग वाले को क्यों नहीं मौका दिया जा रहा है."- दिलीप कुमार, छात्र नेता

अबतक नहीं आया है बीएड परीक्षा का परिणाम: छात्र नेता ने कहा कि एक तरफ शिक्षा मंत्री बीपीएससी शिक्षक बहाली में कह रहे हैं कि प्रदेश में वैकेंसी के अनुरूप उच्च माध्यमिक के लिए योग्य शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. तो उनको बताना चाहता हूं कि कैसे निकलेंगे, जब अपीयरिंग वालों को मौका ही नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीएड परीक्षा का परिणाम जून तक आ जाना चाहिए था, लेकिन कई विश्वविद्यालय में सेशन लेट चल रहे हैं. इसमें छात्रों की कोई गलती नहीं है और इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पर रहा है.

"कई ऐसे विश्वविद्यालय और B.Ed. कॉलेज हैं, जहां पिछले वर्ष परीक्षा ले ली गई है लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं जारी किया गया है. कई संस्थानों ने बीएड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है लेकिन फाइनल मार्कशीट जारी नहीं किया है. जिस कारण एसटीइटी 2023 में फॉर्म भरने से अभ्यर्थी वंचित हो जा रहे हैं. अगर अपीयरिंग वाले अभ्यर्थियों को मौका ही नहीं दिया जाएगा तो एसटीइटी 2023 में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों की भी संख्या कम रहेगी और जब शिक्षकों के वैकेंसी के लिए फॉर्म आएगी तो वैकेंसी के अनुरूप अभ्यर्थी नहीं मिलेंगे."- दिलीप कुमार, छात्र नेता

42 विषयों के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा: छात्र नेता ने कहा कि वह बिहार बोर्ड और बिहार सरकार से डिमांड करते हैं कि एसटीइटी 2023 परीक्षा में बीएड अपीयरिंग वाले अभ्यर्थियों को भी फॉर्म भरने का मौका दिया जाए. इसके साथ ही आवेदन की आखिरी तिथि 23 अगस्त को कुछ दिनों के लिए और विस्तारित किया जाए. गौरतलब है कि 9 अगस्त से एसटीइटी 2023 परीक्षा को लेकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू है. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए लगभग कुल 42 विषयों के लिए यह पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.