ETV Bharat / state

बिहार पुलिस ने हरियाणा के दो शराब तस्करों को कोडरमा से किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 3:05 PM IST

bihar liquor smugglers
bihar liquor smugglers

बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के दो और शराब तस्करों को झारखंड के कोडरमा से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार इनके पास से इनोवा गाड़ी, दो लाख 82 हजार रुपये कैश और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.

पटना: शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के दो और शराब तस्करों को झारखंड के कोडरमा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की मध्य निषेध टीम ने शराब के बड़े तस्कर सुरमुख सिंह धारीवाला को उसके सहयोगी नीरज कुमार उर्फ सेंटी के साथ गिरफ्तार किया है.

शराब तस्करों के खिलाफ बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें- RJD का झंडा लगे स्कॉर्पियो से होती थी शराब की तस्करी, बड़ी मात्रा में स्प्रिट और कई गाड़ियां जब्त

शराब तस्कर गिरफ्तार
दोनों गिरफ्तार तस्कर मूलतः हरियाणा के अंबाला के रहने वाले हैं. लेकिन इनकी गिरफ्तारी कोडरमा से हुई है. साथ ही इनके पास से इनोवा गाड़ी दो लाख 82 हजार रुपये कैश और अन्य दस्तावेज बरामद किये गये है. सुरमुख के बेटे पुष्पेंद्र सिंह धारीवाला को विगत कुछ दिन पहले ही बिहार पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया था.

2016 से बिहार में मद्य निषेध कानून लागू है. जिसका पालन करने के लिए बिहार पुलिस पूर्ण रूप से कटिबद्ध है. इसी कड़ी में राज्य के अंदर और राज्य के बाहर जो शराब के बड़े सप्लायर हैं उनके फॉरवर्ड लिंकेज और बैकवर्ड लिंकेज स्टॉकिस्ट की पहचान की गई है. जिन पर करवाई जा रही है. कुछ और लोग भी हमारे निशाने में है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.- जितेंद्र कुमार, पुलिस मुख्यालय के एडीजी

शराब का बड़ा कारोबार
पुलिस के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में शराब के बड़े कारोबारी हैं. जिसकी आड़ में बिहार में भी पिछले कई दिनों से शराब की सप्लाई की जा रही है. बिहार पुलिस इन दिनों पंजाब हरियाणा समेत अन्य राज्य जहां से शराब की सप्लाई होती है उनपर नजर रखें हुए हैं. और उनके सप्लायर को और वहां के सिंडिकेट को ध्वस्त करने में पुलिस जुटी हुई है.

बिहार में कई मामले दर्ज
इन तस्करों के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर, सारण, मोतिहारी, दरभंगा और पटना में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन तस्करों ने बिहार में अब तक 100 से ऊपर शराब की बड़ी खेप भेजी है जिनमें से कुछ खेप पकड़ी भी गई थी.

1 महीने में 5 बड़े तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की मध निषेध की टीम ने 1 महीने के अंदर शराब तस्करी से जुड़े पांच बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है. सबसे पहले अजीत सिंह उसके बाद पुष्पेंदर और फिर नीरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह सभी पंजाब हरियाणा के रहने वाले हैं. आपको बता दें कि सरकार के गठन के बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार को मद्य निषेध मंत्री बनाया गया है. जिसके बाद सुनील कुमार द्वारा निर्णय लिया गया है कि जब तक बाहर के बड़े शराब तस्करों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी पर कामयाबी हासिल नहीं हो सकती. जिसके बाद से लगातार एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.