ETV Bharat / state

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 7:04 AM IST

यहां हम आपको बिहार की उन खबरों से रूबरू करा रहे हैं. जो आज सुर्खियों में रह सकते हैं. यहां पढ़ें, आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी.

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY

आज सीएम नीतीश का जनता दरबार
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का जनता दरबार (Janata Darbar) लगेगा. जहां सीएम गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान भूतत्व और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायत सुनेंगे. गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और निगरानी विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है. महीने के पहले सोमवार को सबसे ज्यादा भीड़ रहती है, क्योंकि पुलिस और जमीन से संबंधित विवाद लोग लेकर मुख्यमंत्री के पास आते हैं.

गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट मामले में दोषियों को सुनाई जाएगी सजा
गांधी मैदान में हुए सिलसिलेवार बम धमाका (Gandhi Maidan Bomb Blast Case) मामले में आज एनआईए कोर्ट (NIA Court) सजा सुनाएगा. बुधवार को अदालत ने एक आरोपी को छोड़कर बाकी सभी 9 आरोपियों को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में फकरूद्दीन को रिहा कर दिया है.

आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
बेगूसराय के शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार (Lt. Rishi Kumar) का शव देर रात पैतृक आवास पहुंच गया. लेफ्टिनेंट ऋषि के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उनके पिपरा स्थित आवास पर मौजूद है. सोमवार को शहीद ऋषि के शव को आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए जीडी कॉलेज में रखा जाएगा. जिसके बाद पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिये शव को सिमरिया गंगा घाट ले जाया जाएगा. जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आज से धान की खरीद करेगी सरकार
बिहार के कई जिलों में सरकारी निर्देश के अनुसार आज (1 नवंबर) से लेकर 31 जनवरी तक ही जिले में किसानों के धान (Paddy Crop) की खरीदारी होगी. किसान साधारण धान 1940 रुपए प्रति क्विंटल, ग्रेड-1 का धान 1960 रुपए प्रति क्विंटल पैक्सों में बेच सकेंगे. 17 प्रतिशत तक नमी वाले ही धान की खरीदारी करने के निर्देश दिए गए हैं. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और सहकारिता विभाग ने जिलों के अफसरों को निर्देश दिया है कि धान खरीद के दौरान किसानों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाए.

आज से इन 3 रूटों पर चलेंगी नई ट्रेन
दीपावली और छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. छठ महापर्व पर लोगों के आने जाने के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. साथ ही आज से पूर्व-मध्‍य रेल ने बिहार के तीन रेल रूट पर एक-एक जोड़ी नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके तहत सहरसा, दरभंगा और सोनपुर रेलखंड पर नई पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी.

आज से बदल रहे हैं कई नियम
दीपावली के त्योहार से पहले आमजन को महंगाई का तगड़ा झटका लगने जा रहा है. बता दें, 1 नवंबर यानि आज से से कई नियम बदलने जा रहे हैं, जो सीधा आपकी जेब पर असर डालेंगे. जहां आज से बैकों में पैसा जमा करने और निकालने पर ग्राहकों को शुल्क देना होगा. वहीं, गैस बुकिंग का तरीका भी बदलने जा रहा है. इसके साथ-साथ रेलवे ने कई ट्रेनों का समय भी बदल दिया है, जो आज से प्रभावी होगा. इन नियमों के बदलने का असर सभी के बजट पर पड़ेगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

युवाओं के लिए वोटर बनने का मौका
बिहार में चुनाव आयोग आज से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू करने जा रहा है. 1 जनवरी 2022 को जो युवा 18 साल के हो गये उनके लिए वोटर बनने का मौका है. नये मतदाता बनने के लिए ऐसे युवा आवेदन कर सकते हैं. युवा बीएलओ के माध्यम से आवेदन पत्र देंगे और विधानसभा की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकेंगे. 1 नवंबर से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे.

आज गोवा जाएंगे गडकरी, राजमार्ग लिंक और टेलीमेडिसिन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोवा पहुंचेंगे और हाईवे लिंक व एक अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्वी रेलवे आज उपनगरीय ईएमयू और लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करेगा
पूर्वी रेलवे पश्चिम बंगाल में अपने अधिकार क्षेत्र में लगभग छह महीने के बाद आम जनता के लिए सामान्य समय सारिणी के अनुसार उपनगरीय ईएमयू और अन्य लोकल ट्रेन सेवाएं सोमवार से शुरू करेगा. इस दौरान कोविड संबंधी मानदंडों का पालन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.